राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

2660 अफीम पौधे के साथ आरोपी गिरफ्तार - अफीम खेती के आरोपी गिरफ्तार

सीकर के श्रीमाधोपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2660 अफीम पौधों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से गहन पूछताछ शुरू कर दी.

Poppy farming under guise of wheat cultivation, अफीम खेती के आरोपी गिरफ्तार
अफीम खेती के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2021, 3:28 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर).क्षेत्र के अजीतगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने शनिवार देर रात्रि को सुरवाला तन सुरानी में गेहूं की फसल की आड़ में अवैध रूप से अफीम की खेती के 2660 पौधों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

अजीतगढ़ थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार की देर रात्रि अजीतगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि सूरवाला तन सुरानी मे गेहूं की फसल की आड़ में अवैध रूप से अफीम की खेती कर रखी है. पुलिस ने तुरंत थाना प्रभारी सवाई सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

पढ़ें-रंजिश में बर्बरता: युवक को पेड़ से बांध पीट-पीट कर किया अधमरा, नाक तक काट डाली, वीडियो वायरल

साथ ही राजपत्रित अधिकारी डॉक्टर एसडी रायपुरिया और दिवराला भू अभिलेख निरीक्षक धन्नाराम की उपस्थिति में सुरवाला तन सुरानी के सिद्धि ऋषि उदासीन निर्वाण आश्रम में गेहूं की खेती की आड़ में अवैध रूप से बोहुई अफीम के 2660 हरे पौधे डोडे सहित जिनका कुल वजन 61 किलो 800 ग्राम जब्त कर अभियुक्त सीताराम रैगर उम्र 39 निवासी सुरवाला सुरानी को गिरफ्तार किया. साथ ही एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से गहन पूछताछ शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details