दांतारामगढ़ (सीकर).खाटूश्यामजी और दांतारामगढ़ तहसील की 19 पंचायतों से 264 मध्यप्रदेश के मजदूरों को रोडवेज बसों से झालावाड़ के लिए रवाना किया गया. जहां से वे अपने एमपी के गांवों में पहुंचेंगे.
इस दौरान उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवा, तहसीलदार गंभीर सिंह और नगरपालिका आयुक्त कमलेश कुमार मीणा ने रास्ते के लिए खाने के पैकेट, पानी और मास्क देकर मजदूरों को रवाना किया. इन मजदूरों को रवाना करने से पहले सभी की स्क्रीनिंग की गई और इसके बाद ही उन्हें बसों में बैठाया गया.