श्रीमाधोपुर (सीकर). कस्बे की अनाज मण्डी के गेट नं. 3 के सामने से मूंगफली भरे कंटेनर को चोर उड़ा ले गए. सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोरी गए कंटेनर पीछा कर आरोपी के साथ कंटेनर बरामद कर लिया. थानाधिकारी दातार सिंह राठौड़ ने बताया कि बूंदी जिले के डावेटा गांव निवासी सम्पत सिंह राजपूत ने बीती रात श्रीमाधोपुर मंडी से मूंगफली भरा कंटेनर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
सम्पत सिंह ने बताया कि उसका 600 बोरी मूंगफली से भरा कंटेनर मंडी गेट नंबर 3 के पास खड़ा था जिसको रामसिंह जाट खण्डेला की तरफ ले गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल का जायजा लिया और खण्डेला की ओर कंटेनर की तलाश शुरू की. टोल नाके पर पूछने पर बताया कि एक कंटेनर तेज गति से निकला है जिसने टोल भी नहीं दिया.