राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मूंगफली से भरा कंटेनर चोरी, वाहन समेत आरोपी गिरफ्तार - 600 sacks peanut recovered

श्रीमाधोपुर कस्बे की अनाज मण्डी से चोरी हुए मूंगफली भरे कंटेनर को पुलिस आरोपी समेत पकड़ लिया. खंडेला थाना इलाके के मोहरली मोड़ के पास पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Container theft accused arrested
कंटेनर चोरी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 30, 2020, 10:23 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). कस्बे की अनाज मण्डी के गेट नं. 3 के सामने से मूंगफली भरे कंटेनर को चोर उड़ा ले गए. सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोरी गए कंटेनर पीछा कर आरोपी के साथ कंटेनर बरामद कर लिया. थानाधिकारी दातार सिंह राठौड़ ने बताया कि बूंदी जिले के डावेटा गांव निवासी सम्पत सिंह राजपूत ने बीती रात श्रीमाधोपुर मंडी से मूंगफली भरा कंटेनर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पुलिस ने कंटेनर चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

सम्पत सिंह ने बताया कि उसका 600 बोरी मूंगफली से भरा कंटेनर मंडी गेट नंबर 3 के पास खड़ा था जिसको रामसिंह जाट खण्डेला की तरफ ले गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल का जायजा लिया और खण्डेला की ओर कंटेनर की तलाश शुरू की. टोल नाके पर पूछने पर बताया कि एक कंटेनर तेज गति से निकला है जिसने टोल भी नहीं दिया.

यह भी पढ़ें: जयपुर :अनलॉक के बाद वाहन चोरों की महंगी बाइकों पर नजर, 1 सप्ताह में 8 बुलेट चोरी

टोल से आगे निकलते ही पुलिस को एक कंटेनर खंडेला थाना इलाके के मोहरली मोड़ के पास सड़क पर जाता दिखा. पुलिस को देखकर चालक कंटेनर को लेकर भागने लगा लेकिन पुलिस ने जाप्ते के साथ कंटेनर सहित आरोपी खंडेला थाने के बृसिंहपुरा निवासी राम सिंह जाट को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी और 600 बोरियों से भरे मूंगफली के कंटेनर को भी जब्त कर थाने ले आया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर अपराधी है और भी कई प्रकार की चोरी की वारदाते खुलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details