खंडेला (सीकर).खंडेला थाना इलाके के गोकुल का बास गांव में युवती ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची खंडेला पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में युवती के शव को फंदे से नीचे उतरवाकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
एएसआई भगवान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फोन पर सूचना मिली कि गोकुल का बास में 20 वर्षीय कविता ने कमरे में अपनी चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवती को फंदे से नीचे उतारा. जिसके बाद चिकित्सालय लाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एएसआई ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में युवती के आत्महत्या करने के कारण का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. युवती के भाई ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.