दांतारामगढ़ (सीकर).सीकर जिला दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी के निकटवर्ती गांव गिलो की ढाणी ग्राम पंचायत में बरसात के पानी के बहाव के चलते ग्रेवल रोड टूटने के बाद करीब दस फीट का गहरा खड्डा हो जाने से गांव और करीब 20 परिवारों का गांव से सम्पर्क टूट गया है. इसके चलते ग्रामीणों ने मौके पर ग्राम पंचायत के विरुद्ध रोष प्रकट कर प्रदर्शन किया.
पिछले एक महिने से बरसात के चलते ग्रेवल रोड टूटने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. न तो वे रोजमर्रा के सामान लेने जा पा रहे हैं, न बीमार को डॉक्टर के पास ले जा पा रहे हैं, जबकि बच्चों को स्कूल जाने में भी दिक्कत हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अस्पताल, बच्चों को स्कूल में आने जाने के लिये एक मात्र यही रास्ता है. करीब बीस परिवारों में डेढ़ सौ लोगों की आबादी है. रोड टूटने से इनका आने जाने का रास्ता बन्द हो गया है.
पढ़ें.कांग्रेस प्रधान और जिला प्रमुख बनाने के लिए सत्ताबल और धनबल का कर रही इस्तेमाल, अवाना के खिलाफ कार्रवाई करें कलेक्टर : चतुर्वेदी
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत को बार बार अवगत कराने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. अगर समय रहते ग्राम पंचायत समस्या का समाधान नहीं करती हैं तो ग्रामीण उग्र धरना प्रदर्शन करेंगे. ग्रामीण हनुमान मुवाल ने बताया कि ग्रेवल रोड टूटने के बाद तेज बरसात से मिट्टी का कटाव हो गया जिसकी वजह से दोनों तरफ आने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया.
इस मामले में सरपंच पवन कुमार ने बताया कि रास्ते में मिट्टी का कटाव होने के बाद दो बार रास्ते को जेसीबी व रोलर से ठीक करवाया गया था लेकिन लगातार बरसात से पुनःसमस्या हो गई. शीघ्र ही इस समस्या का स्थायी समाधान करा दिया जायेगा.
वहीं ग्राम विकास अधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया कि नवीन पंचायत होने से बजट का अभाव है, फिर भी एस्टीमेट बनाकर भेजा जायेगा तथा समस्या का समाधान किया जायेगा. इस मौके पर ग्रामीण मोहन जांगिड़, बलराम जांगिड़, मूलचंद वर्मा,पप्पू वर्मा सहित अनेक लोगों ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.