राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर खूनी झड़प मामला : दो लोगों की मौत के बाद 20 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, इनमें से 5 नामजद

सीकर के फतेहपुर में पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच खूनी झड़प हो गई थी. इस संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में 50 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया था. जिसमें से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लोगों को दस्तयाब किया है.

Sikar panchayat election 2020, सीकर विजयी जुलूस झड़प
सीकर जुलूस झड़प में 20 दस्तयाब

By

Published : Dec 9, 2020, 1:08 PM IST

फतेहपुर (सीकर).फतेहपुर के बलोद बड़ी गांव में विजयी जुलूस को लेकर दो पक्षों में आपस में कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष में एक बाप-बेटे की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने करीब 20 लोगों को दस्तयाब किया है, जिनमें से 5 नामजद आरोपी हैं.

पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने भी मौके का जायजा लिया था. इस मामले को लेकर बुधवार को मृतकों के परिजनों ने थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. मृतक के परिजनों और पुलिस के बीच करीब दो-तीन घंटे की वार्ता के बाद समझौता हुआ. मौके की स्थिति को भांपते हुए पुलिस अधीक्षक भी सदर थाना फतेहपुर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक व विधायक हाकम अली खान की समझाइश और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी कर लेने के आश्वासन के बाद परिजन शव लेने को राजी हुए. मृतक कन्हैयालाल का पोस्टमार्टम फतेहपुर के धानुका अस्पताल और प्यारेलाल का पोस्टमार्टम एसके हॉस्पिटल में मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया.

यह भी पढ़ें.सीकर : विजयी जुलूस में खूनी झड़प के बाद देर रात एक और व्यक्ति की मौत, 50 के खिलाफ नामजद मुकदमा

पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि मंगलवार को पंचायत चुनाव के बाद भाजपा प्रत्याशी के विजयी होने पर जुलूस निकाला जा रहा था. इसी दौरान कांग्रेस प्रत्याशी और भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों के बीच मामूली कहासुनी हो गई थी, जो खूनी संघर्ष में बदल गई. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और दो लोगों की मौत हो गई.

जुलुस निकालनेवाले पर भी होगी कार्रवाई

मृतक के भाई विद्याधर बगडिया ने 50 नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर कई जगहों पर दबिश दी है. पुलिस ने 20 लोगों को दस्तयाब किया है. जिनमें से पांच नामजद आरोपी हैं. जिनसे पूछताछ की जा रही है. जुलूस निकालने के मामले पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनके खिलाफ भी कोविड के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले की जांच सीकर सीओ सिटी रामचन्द्र मूण्ड को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details