राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road accident in Sikar: दो घरों के चिराग बुझे, बहन के गृह प्रवेश कार्यक्रम में जा रहे भाइयों की मौत - Car truck accident in Sikar

सीकर में बहन के गृह प्रवेश कार्यक्रम में बाइक से जा रहे दो भाइयों की ट्रक की टक्कर से मौत हो (truck hit bike in Sikar) गई. वहीं दातारामगढ़ में ट्रक-बोलेरो की टक्कर में सरपंच के बेटे की मौत हो गई.

2 youths died in road accident in Sikar
दो घरों के चिराग बुझे, बहन के गृह प्रवेश कार्यक्रम में जा रहे भाइयों की मौत

By

Published : Jan 27, 2023, 7:20 PM IST

सीकर. बहन के घर गृह प्रवेश में शामिल होने जा रहे दो चचेरे भाईयों की एक्सीडेंट में मौत हो गई. फतेहपुर इलाके में शुक्रवार को फतेहपुर-रामगढ़ हाइवे पर निर्माणाधीन मोदी राजकीय कॉलेज के सामने ट्रक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. बाइक सवार अजय (18) पुत्र तिलोकचंद मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक कमल (19) पुत्र सुरेश कुमार को गंभीर हालत में सीकर रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं एक अन्य ट्रक-बोलेरो दुर्घटना में सरपंच पुत्र की मौत हो गई.

फतेहपुर में दोनों चचेरे भाई रामगढ़ शेखावाटी उपखंड के गांव खरेटा से दिनारपुरा गांव जा रहे थे. डिएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी ने बताया कि ट्रक फतेहपुर से चूरू की ओर जा रहा था. चाचा-ताऊ के लड़के अजय और कमल बाइक से फतेहपुर की तरफ से आ रहे थे. इस दौरान मोदी राजकीय कॉलेज के सामने ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को चपेट में ले लिया. टक्कर से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में घायल युवकों को राहगीरों ने धानुका अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. जहां अजय (18) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे युवक कमल (19) को सीकर रेफर किया गया है. जहां, उसने भी दम तोड़ दिया.

पढ़ें:करौली में सड़क हादसा, बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत

एक्सीडेंट के बाद आसपास खड़े लोग घायलों की मदद के बजाय वीडियो में बनाने में लगे हुए थे. मोदी सरकारी कॉलेज में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले लोगों ने घायलों को संभाला. इस दौरान मौके पर पहुंचे पूर्व सरपंच मोहनलाल ने अपनी गाड़ी से दोनों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पढ़ें:झालावाड़: खानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 युवकों की मौके पर ही हुई मौत

फोटोग्राफी का काम करता था कमल: पुलिस ने बताया कि कमल और अजय दोनों चाचा-ताऊ के लड़के थे. दोनों ही इकलौते बेटे थे. दोनों के एक-एक छोटी बहन है. दोनों दोस्त की तरह रहते थे. कमल ने 12वीं पास करने के बाद स्टूडियो का काम भी शुरू किया था. वह बहन के घर प्रोग्राम की फोटो खींचने के लिए कैमरा लेकर जा रहा था. बीती शाम को कॉलेज के लिए प्राइवेट फॉर्म भरने के लिए घरवालों को बोल रहा था. वहीं अजय 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा था.

पढ़ें:Shootout in Bharatpur: घर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, 3 भाइयों की मौत...तीन आरोपी डिटेन

दातारामगढ़ में एक की मौत:वहीं सीकर के दातारामगढ़ में बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में बोलेरो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा दातारामगढ़ से नावा रोड पर बड़गांव बस स्टैंड के पास हुआ जहां बोलेरो गाड़ी और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें बोलेरो ड्राइवर दातारामगढ़ सरपंच प्रभाती देवी के बड़े बेटे सांवरमल यादव की मौत हो गई. हादसे के बाद आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को दाता सीएचसी में लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details