फतेहपुर (सीकर).जिले के रामगढ़ शेखावाटी की पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त दो के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से एक पिकअप गाडी भी जब्त किया है. तस्करों के पास से 100 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 5 लाख रुपए आंकी जा रही है.
थानाधिकारी उमाशंकर शर्मा ने बताया कि, उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत गठित टीम ने रात में करीबन साढ़े ग्यारह बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर तहसील तिराहे पर एक पिकअप की तलाशी ली गई. वाहन में बिना किसी अनुज्ञा के पांच कट्टों में 100 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पकड़ा गया.
ये पढ़ें:जालोरः सांचौर में स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार...
थानाधिकारी ने बताया कि, गाड़ी में मौजूद सुरेश कुमार जाट तथा राकेश कुमार जाट को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ किया गया. बाद में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने डोडा पोस्त और पिकअप को जब्त कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया.