हथियारों के साथ गिरफ्तार किए दो बदमाश फतेहपुर (सीकर). फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने दो बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार इन बदमाशों के कब्जे से 5 पिस्टल और 10 मैगजीन बरामद की गई हैं.
कोतवाल गुरु भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को जब गश्त पर फतेहपुर पहुंचे, तो सूचना मिली थी दो संदिग्ध लोग खड़े हैं. वे दोनों पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने उन्हें पकड़कर पूछताछ की. पुलिस के अनुसार एक बदमाश का नाम फारुख पुत्र नत्थू खां है, जो रतनगढ़ का रहने वाला है. दूसरे का नाम सलीम पुत्र निजामुद्दीन है, जो गुर्जरों की ढाणी सरदारशहर बाईपास, रतनगढ़ में रहता है.
पढ़ेंःBarmer Police Action: 10 पिस्तौल के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार, रुतबे के लिए हथियारों के साथ लगाते थे स्टेटस
पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाशी ली, तो सलीम के कब्जे से दो देसी पिस्तौल, दो मैगजीन और फारुख के कब्जे से तीन देसी पिस्टल और तीन मैगजीन बरामद की गई. पुलिस ने हथियारों के लाइसेंस के बारे में पूछा, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. ऐसे में दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली थाना लाया गया. बता दें कि पुलिस के डर से फारुख ने भागने की भी कोशिश की.
पढ़ेंःJodhpur Police Caught The Crook : पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक बदमाश को पकड़ा, 3 पिस्टल और 1 मैगजीन की बरामद
इस दौरान अचानक पैर फिसल गया और उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया. पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज करवाया. पुलिस के अनुसार आरोपी किसी गैंग से जुड़े हुए हैं. गैंग ने इन्हें ये हथियार उपलब्ध करवाए थे. ये हथियार यहां वे किसी बदमाश को सुपुर्द करने वाले थे. ये हथियार किसी अन्य राज्य से मंगवाए गए है. इनका इरादा किसी वारदात को फिराक देना था. इस संबंध में पुलिस गहनता से अनुसंधान कर रही है.