राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में यहां पुलिस ने 2 करोड़ 72 लाख के सोने के जेवर पकड़े, 2 गिरफ्तार - सिरोही

आबूरोड स्थित रीको थाना पुलिस ने दो करोड़ 72 लाख का सोना पकड़ा है, साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Apr 2, 2019, 9:14 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 10:59 PM IST

सिरोही. जिले में आबूरोड स्थित रीको थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 2 करोड़ 72 लाख केसोना के जेवर पकड़ेहै. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

रीको थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर के जरिए सूचना मिली किएक निजी बस से भारी मात्रा में सोना और चांदी अहमदाबाद से पाली होते हुए आगे ले जाया जा रहा है. ऐसे में रीको थाना पुलिस द्वारा सियावा में नाकाबंदी की गई.

सिरोही में पुलिस ने 2 करोड़ 72 लाख का पकड़ा सोना

इस दौरान निजी बस को रुकवाया और दो संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली. उनके पास से बैग मिले, जिन्हें नीचे उतारकर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान तहसीलदार अनूप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण सेन मौजूद रहे. तलाशी में 2 करोड़ 72 लाख का सोना मिला, जिसका वजन लगभग 10 किलो था.

वहीं पकड़ा गया सोना आभूषण के रूप में था, जो पाली, जोधपुर और जयपुर ले जाया जाना बताया. पकड़े गए दोनों युवक किशन सिंह निवासी अहमदाबाद और चंदूलाल निवासी गोल सिरोही के हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Apr 2, 2019, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details