राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में पैर फिसलने से 2 बच्चे एग्रीकल्चर पौंड में गिरे, डूबने से हुई मौत - Rajasthan Hindi News

सीकर में एग्रीकल्चर पौंड में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ये हादसा पैर फिसलने की वजह से हुआ.

agriculture pond in Sikar
agriculture pond in Sikar

By

Published : Apr 17, 2023, 8:15 AM IST

Updated : Apr 17, 2023, 8:53 AM IST

सीकर में पैर फिसलने से 2 बच्चे एग्रीकल्चर पौंड में गि

सीकर. जिले के दातारामगढ़ उपखंड के गांव हीरवास में रविवार शाम को एग्रीकल्चर पौंड में डूबने से दो किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों किशोरों को सीकर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने देर रात करीब 11 बजे खेत तलाई से बाहर निकाला. फिलहाल, पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है.

थाना अधिकारी मदन कड़वासरा ने बताया कि दातारामगढ़ उपखंड के गांव के हीरवास श्रवण सिंह बाजिया के खेत में एग्रीकल्चर पौंड बना हुआ है जो कि करीब 10 फीट गहरा है. रविवार शाम को गांव की ही दो किशोर जितेंद्र उम्र 17 पुत्र रतन लाल नायक मोहित उम्र 17 वर्ष पुत्र कानाराम गुर्जर शाम को 5 बजे एग्रीकल्चर पौंड पहुंचे. दोनों मोबाइल से सेल्फी लेने लगे इसी दौरान एग्रीकल्चर पौंड के किनारे लगा तिरपाल खिसकने लगा, जिसके कारण दोनों फिसलकर जल पौंड के अंदर जा गिरे.

मदन कड़वासरा ने बताया कि कुछ लोगों का यह भी मानना है कि दोनों तालाब के किनारे बैठे थे तभी तिरपाल खिसकने से दोनों फिसलकर जा गिरे. फिसलते वक्त दोनों ने बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई, लेकिन आसपास कोई नहीं होने के कारण उनकी आवाज किसी ने नहीं सुनी. कुछ समय बाद एक छोटे बच्चे की नजर उन दोनों पर पड़ी तो उसने गांव में जाकर लोगों को बताया.

पढ़ें :Road Accident in Dholpur: धौलपुर में ट्रक और कार की टक्कर, 4 की मौत, 4 घायल

इस दौरान ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे से दोनों को निकालने की कोशिश की, लेकिन पौंड में कीचड़ ज्यादा होने की वजह से नहीं निकाला जा सका. कुछ समय बाद थाना अधिकारी मदन कड़वासरा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को सीकर से बुलाकर देर रात बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक दोनों किशोरों की मौत हो चुकी थी.

Last Updated : Apr 17, 2023, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details