राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: कुएं में गिरने से 2 सगे भाइयों की मौत - सीकर लेटेस्ट न्यूज़

सीकर जिले के नीमकाथाना सदर थाना अंतर्गत दोस्ताना होटल के पास दो सगे भाइयों का कुएं में छलांग लगाकर जान देने का मामला सामने आया है. दोनों भाइयों को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाल कर कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

Sikar news, sikar hindi news
कुएं में गिरने से 2 सगे भाइयों की मौत

By

Published : Oct 11, 2020, 9:56 AM IST

सीकर.जिले के नीमकाथाना सदर थाना अंतर्गत दोस्ताना होटल के पास दो सगे भाइयों का कुएं में छलांग लगाकर जान देने का मामला सामने आया है. दोनों भाइयों को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाल कर कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

जानकारी के अनुसार कालूराम उर्फ टेकचंद और ताराचंद दोनों भाई हैं. दोनों भाइयों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. दोनों का मनोरोग चिकित्सक के पास उपचार चल रहा था. शनिवार रात दोनों घर के बाहर घूम रहे थे, तभी बड़ा भाई ने कुएं में छलांग लगा दी. परिवार के लोग समझ पाते इससे पहले ही छोटे भाई ने भी कुएं में छलांग लगा दी.

यह भी पढ़ेंःपुजारी हत्याकांड: मृतक बाबू पुजारी के शव का 48 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार

परिजनों ने शोर-शराबा करने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से ताराचंद के शव को तुरंत बाहर निकाला और कालूराम उर्फ टेकचंद के शव को पानी की गहराई होने के कारण करीब 4 घंटे रेस्क्यू करने के बाद निकाला गया. दोनों के शव को नीमकाथाना कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया. जहां शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details