राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई, 2 आरोपी भी गिरफ्तार - आरोपियों को गिरफ्तार

लॉकडाउन के बीच अवैध शराब की बिक्री लगातार हो रही है. ऐसे में पुलिस की ओर से इसके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

सीकर की खबर, accused arrested
गिरफ्तार किए गए आरोपी के साथ पुलिस

By

Published : May 15, 2020, 10:24 PM IST

खण्डेला (सीकर). जिले की रींगस थाना पुलिस ने अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की है. जिसमें दो अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

रींगस थाना क्षेत्र के ग्राम भारणी में गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से अवैध शराब बेचने की सूचना मिली. जिसके बाद तसदीक करने पर भारणी स्टैंड से भारणी गांव जाने वाले सड़क मार्ग पर थड़ी दिखाई दी. जिसमें 32 पेटी शराब पाए जाने पर शराब बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. साथ ही शराब भी जब्त कर ली.

हेड कांस्टेबल हरि सिंह दूधवाल ने बताया कि सीकर पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला द्वारा अवैध शराब तस्करी और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया गया.

जिसके तहत कार्रवाई करते हुए भारणी गांव से 32 पेटी अंग्रेजी और देशी अवैध शराब बेचते हुए आरोपी मुकेश (27) पुत्र पोखर मल जाट निवासी दादियारामपुरा को गिरफ्तार किया गया.

वहीं दूसरी कार्रवाई भी शुक्रवार को ड्यूटी ऑफिसर हेड कांस्टेबल हरि सिंह दूधवाल के नेतृत्व में महरोली ग्राम में की गई. जिसमें 4 पेटी देसी शराब, 5 पेटी बियर और 30 पव्वे भी जब्त किए. आरोपी भंवर सिंह (47) पुत्र इंद्र सिंह राजपूत निवासी मऊ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1,280 रुपए अवैध शराब बिक्री के जब्त किए गए.

पढ़ें:सीकर में हर दिन 500 सैंपल की रिपोर्ट का दावा, 11 दिन में सिर्फ 1 हजार की आई रिपोर्ट

अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ दोनों प्रभावी कार्रवाई हेड कांस्टेबल हरि सिंह दूधवाल के नेतृत्व में पुलिस वाहन चालक सत्यनारायण शर्मा, कांस्टेबल जोगेंद्र जैफ, कांस्टेबल हेतराम व महिला कॉन्स्टेबल विद्या ने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details