राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः नाबालिग से रेप के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार - सीकर क्राइम न्यूज

सीकर में एक नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में पीड़िता ने अपनी भाभी के भाई और उसके दोस्त पर मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

sikar news, sikar hindi news
रेप के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 1, 2020, 12:02 PM IST

सीकर.जहां एक तरफ यूपी के हाथरस दुष्कर्म के विरोध में देशभर में आक्रोश है. वहीं सीकर में एक नाबालिक के साथ घटित हुई रेप की घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया है. जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय मासूम को पिछले 9 महीने से दरिंदों ने शारीरिक और मानसिक यातना दी है.

पुलिस उपाधीक्षक रामचन्द मूंड ने बताया कि उद्योग नगर थाना में एक 15 साल की नाबालिग युवती के पिता की ओर से अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. जिसमें बताया कि एक दिन नाबालिग कि मां किसी काम से घर से बाहर गई थी. ऐसे में उसकी भाभी का भाई घर पर आया साथ एक अन्य युवक भी था. आरोपियों द्वारा युवती के पिता को नींद की गोली दे दी गई और फिर उसने पीड़िता के साथ बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि मामले में अब तक 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.और मामले में अनुसंधान जारी है.

अजमेर में दलित विवाहिता को बंधक बनाकर युवक ने किया दुष्कर्म

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में विवाहिता के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. पीड़िता ने बताया कि वह ससुराल से अपनी मां से मिलने के लिए पीहर आई थी. उसे के गांव का एक युवक मिला, जो पीड़िता को अपनी बातों में उलझाकर खेतों की ओर ले गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details