खंडेला (सीकर).जिले के खंडेला में सोमवार को ईंट भट्टे पर कार्य करने वाले 17 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया. बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा. इसके बाद बाल श्रमिकों के बयान दर्ज किए जाएंगे. रात में उपखंड अधिकारी राकेश कुमार के निर्देशानुसार बाल श्रमिकों को नगरपालिका में रैन बसेरा में रोका गया.
बाल श्रमिकों के बयान होने के बाद ईंट भट्टे के मालिक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शिव भगवान नागा ने बताया कि बार-बार हेल्प लाइन और राजस्थान बंधुआ मजदूर मुक्ति अभियान टीम को बाल श्रमिकों की सूचना मिल रही थी.
सोमवार को कार्रवाई करते हुए गांव फतेहपुरा में फाइव स्टार ईंट भट्टे से कार्य करते हुए करीब 17 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया, जिनको बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा. जानकारी के अनुसार मंगलवार को बयान दर्ज किए जाएंगे, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बाल श्रमिकों को ईंट-भट्टों सहित अन्य स्थानों पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी.