सीकर. जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में बुधवार को 16 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए. इनमें स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी भी शामिल है. लेकिन राहत की बात यह है कि जिले में रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है और लोग कोरोना से जल्द ठीक हो रहे हैं.
सीकर के सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जिले में बुधवार को भी कोरोना वायरस से 54 लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे. उन्होंने कहा कि जिले में अब तक के 3284 लोग कोरोना वायरस के पॉजिटिव सामने आए हैं. लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से 2892 लोग ठीक हो चुके हैं.
पढे़ं-अजमेर: कोरोना जागरूकता के लिए 5 ऑटो रवाना, जिला कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी
सीकर जिले के आंकड़ों की बात करें तो सीकर शहर में अब तक 906 व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं. जिनमें से 833 स्वस्थ हो चुके हैं. फतेहपुर ब्लॉक में 485 में से 417, खंडेला ब्लॉक में 380 में से 365, कुंदन ब्लॉक में 110 में से 97, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में 218 में से 189, नीमकाथाना ब्लॉक में 369 में से 304, पिपराली ब्लॉक में 215 में से 181, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 373 में से 299 और दातारामगढ़ ब्लॉक में 228 में से 207 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. सीकर जिले में बुधवार को भी 340 लोगों के सैंपल लिए गए और अब तक 80911 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.