खंडेला (सीकर).रींगस कस्बे के वार्ड 22 के श्याम जी के मोहल्ले में बुधवार को छात्र ने आत्महत्या कर ली. मृतक लड़के के दादा ने मृतक के ट्यूशन टीचर के खिलाफ धमकाने और क्लास के बाहर निकालने की रिपोर्ट दी है. जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार कुणाल (उम्र 15 साल) पुत्र उमाशंकर कुमावत दसवीं कक्षा का छात्र था. जिसने घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिस समय लड़के ने फांसी लगाई, उस समय घर पर कोई भी परिवारिक सदस्य मौजूद नहीं था. मृतक लड़के का बड़ा भाई और उसकी मां श्रीमाधोपुर गए हुए थे. साथ ही लड़के के पिता दुकान गए हुए थे. ऐसे में पीछे से लड़के ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके शव को परिजन उतार कर निजी अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.