राजस्थान

rajasthan

सीकर: 15 साल के छात्र ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, ट्यूशन टीचर पर धमकाने का आरोप

By

Published : Sep 17, 2020, 2:27 PM IST

खंडेला के रींगस में एक 15 साल के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि ट्यूशन टीचर के धमकाने और क्लास से बाहर निकालने पर उसने ऐसा कदम उठाया.

Rajasthan news, खंडेला न्यूज
खंडेला में छात्र ने की आत्महत्या

खंडेला (सीकर).रींगस कस्बे के वार्ड 22 के श्याम जी के मोहल्ले में बुधवार को छात्र ने आत्महत्या कर ली. मृतक लड़के के दादा ने मृतक के ट्यूशन टीचर के खिलाफ धमकाने और क्लास के बाहर निकालने की रिपोर्ट दी है. जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

खंडेला में छात्र ने की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार कुणाल (उम्र 15 साल) पुत्र उमाशंकर कुमावत दसवीं कक्षा का छात्र था. जिसने घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिस समय लड़के ने फांसी लगाई, उस समय घर पर कोई भी परिवारिक सदस्य मौजूद नहीं था. मृतक लड़के का बड़ा भाई और उसकी मां श्रीमाधोपुर गए हुए थे. साथ ही लड़के के पिता दुकान गए हुए थे. ऐसे में पीछे से लड़के ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके शव को परिजन उतार कर निजी अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें.दौसा: अरनिया खुर्द गांव के जंगल में मिला प्रवासी मजदूर का शव, WB का था रहने वला

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का रींगस सीएचसी की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया. घटनास्थल का मौका मुआयना करने पहुंचे रींगस थाना अधिकारी रघुवीर शरण शर्मा को परिजनों ने गुमराह करने की कोशिश की और लड़के के फर्श पर गिरकर घायल होने की सूचना दी. ननिहाल पक्ष के पोस्टमार्टम करवाने की जिद के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाई.

जिसके बाद लड़के के दादा बाबूलाल कुमावत ने ट्यूशन टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दी. पोस्टमार्टम करने के दौरान कार की हेडलाइट जलाकर पोस्टमार्टम किया. मोर्चरी में रोशनी की व्यवस्था नहीं देख कर कस्बे वासियों ने नाराजगी व्यक्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details