राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर के फतेहपुर में मिले 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 77 पर पहुंचा आंकड़ा

सीकर के फतेहपुर ब्लॉक में शनिवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें 13 प्रवासी हैं. इसके साथ ही ब्लॉक में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 77 तक पहुंच गया है.

corona positive patients, फतेहपुर सीकर न्यूज़
सीकर के फतेहपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Jun 14, 2020, 1:26 AM IST

फतेहपुर (सीकर).जिले के फतेहपुरब्लॉक में शनिवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें एक किशोरी, 2 महिलाएं और 11 पुरुष हैं. इन कोरोना मरीजों में 13 प्रवासी हैं. शानिवार को सामने आए इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ ही ब्लॉक में आंकड़ा 77 तक पहुंच गया है.

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दलीप कुलहरि ने बताया कि शनिवार को फतेहपुर क्षेत्र में 14 कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. रामगढ़ सेठान के वार्ड-14 में दिल्ली से आया 52 साल का व्यक्ति, वार्ड-9 में मुंबई से आया 59 साल का व्यक्ति और 27 साल का युवक, वार्ड-8 में मुंबई से आए 65 साल के व्यक्ति और ताखलसर गांव में सूरत से आई 14 साल की किशोरी कोरोना पॉजीटिव पाई गई है. वहीं, बीबीपुरा बडा में पंजाब के लुधियाना से आया 35 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: पुलिसकर्मियों ने मास्क पहन कर दी ASI पदोन्नति के लिए परीक्षा

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक फतेहपुर कस्बे के पोस्ट ऑफिस के पास कोलकाता से आया 14 साल का किशोर, वार्ड-13 में मुंबई से आया 27 साल का युवक और वार्ड-10 में मुंबई से आया 27 साल का युवक कोरोना पॉजीटिव मिला है. वार्ड-28 में मुंबई से आया 18 साल का युवक और 48 साल की महिला कोरोना पॉजीटिव मिली है. वहीं, वार्ड-22 में मुंबई से आया 24 साल का युवक और वार्ड-9 में पुणे से आया 16 साल का किशोर कोरोना संक्रमित मिला है. इसके अलावा वार्ड-12 में पहले कोरोना पॉजीटिव मिले व्यक्ति के क्लोज कांटेक्ट रहने की वहज से 35 साल की महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग की ओर से सैनिटाइजेशन, सर्वे, स्क्रीनिंग और सैंपल लेने का काम किया है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों की ट्रैवल और कांटेक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details