सीकर.नवलगढ़ रोड स्थित एक स्कूल के छात्रावास में गुरुवार रात एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह स्कूल के हॉस्टल में रहता था. रात को करीब 4 घंटे बाद जब उसके परिजन पहुंचे तो शव को नीचे उतारा गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. छात्र की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
पुलिस के मुताबिक चूरू के घांघू गांव का रहने वाला पुनीत पुत्र सुरेंद्र जांगिड़ नवलगढ़ रोड स्थित नालंदा स्कूल में पढ़ता था. वह 12वीं का छात्र था. इसी स्कूल के हॉस्टल में रहता था. गुरुवार रात सभी छात्र जब खाने के लिए गए. तो वह खाना खाने नहीं गया और अपने कमरे में चला गया. इसी दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.