राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः नाकेबंदी के दौरान पिकअप गाड़ी से 120 पेटी अवैध देसी शराब बरामद, एक गिरफ्तार - Rajasthan news

सीकर के दांतारामगढ़ में पुलिस ने देसी शराब के अवैध 120 पेटी जब्त किया. साथ ही मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया वहीं एक आरोपी फरार हो गया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद नाकेबंदी की कार्रवाई के दौरान एक पिकअप गाड़ी में से अवैध शराब जब्त किया गया.

दांतारामगढ़ में अवैध शराब, illegal liquor in Dantaramgarh
पिकअप गाड़ी से 120 पेटी अवैध देसी शराब बरामद

By

Published : May 29, 2020, 11:06 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें अवैध रूप से देसी शराब की तस्करी करते हुए कमलेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अन्य आरोपी राजेंद्र कुमार जाट अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी की पिकअप गाड़ी में से 120 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की गई. जिसके बाद पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पिकअप गाड़ी से 120 पेटी अवैध देसी शराब बरामद

थानाधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके में देसी शराब की तस्करी की जा रही है. इसको लेकर पुलिस ने दांतारामगढ़ थाने से सब इंस्पेक्टर मनोहर चनेजा, हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल रामचंद्र के साथ टीम गठित कर दांतारामगढ़ से खाटू श्याम जी जाने वाली बाइपास रोड पर नाकाबंदी की. इस दौरान पुलिस को एक पिकअप गाड़ी तेज गति से आती हुई दिखी. पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया लेकिन आरोपी ने गाड़ी नहीं रोकी.

पढ़ें- सीकर: दातारामगढ़ ब्लॉक में एक साथ 11 नए कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र में लगा कर्फ्यू

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और आगे जाकर गाड़ी रुकवा ली. गाड़ी रुकवा कर गाड़ी की तलाशी ली गई जिसमें120 पेटी अवैध देसी शराब की मिली. पिकअप में दो लोग सवार थे. जिनमें से एक आरोपी राजेंद्र कुमार जाट अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने एक आरोपी कमलेश जाट को गिरफ्तार कर लिया और पिकअप गाड़ी सहित शराब को जब्त कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां आरोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details