दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें अवैध रूप से देसी शराब की तस्करी करते हुए कमलेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अन्य आरोपी राजेंद्र कुमार जाट अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी की पिकअप गाड़ी में से 120 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की गई. जिसके बाद पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
थानाधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके में देसी शराब की तस्करी की जा रही है. इसको लेकर पुलिस ने दांतारामगढ़ थाने से सब इंस्पेक्टर मनोहर चनेजा, हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल रामचंद्र के साथ टीम गठित कर दांतारामगढ़ से खाटू श्याम जी जाने वाली बाइपास रोड पर नाकाबंदी की. इस दौरान पुलिस को एक पिकअप गाड़ी तेज गति से आती हुई दिखी. पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया लेकिन आरोपी ने गाड़ी नहीं रोकी.