राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में बदला मौसम का मिजाज, 6 दिन बाद जमाव बिंदु से ऊपर आया पारा - सीकर हिंदी न्यूज

सीकर में कई दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही थी लेकिन शनिवार को मौसम ने करवट बदल लिया है. शनिवार को तापमान में 10 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

By

Published : Jan 2, 2021, 1:23 PM IST

सीकर. जिले में शनिवार को मौसम का मिजाज बदला और लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी लेकिन शनिवार को पारा जमाव बिंदु से ऊपर पहुंच गया और एक ही दिन में 10 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी हुई.

सीकर में 10 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी

फतेहपुर मौसम केंद्र पर शनिवार सुबह का तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि 1 दिन पहले ही शुक्रवार सुबह तापमान माइनस 2 डिग्री था. एक ही दिन में तापमान में 10 डिग्री की बढ़ोतरी होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. पिछले 5 दिन तक लगातार तापमान माइनस में चल रहा था और शनिवार को छठे दिन तापमान ऊपर आया है.

यह भी पढ़ें.रणथंभौर में बॉलीवुड सितारों ने उठाया टाइगर साइटिंग का लुत्फ

तापमान में बढ़ोतरी बादलों की वजह से हुई और जिले भर में बादल छाए हुए हैं. साथ ही कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी भी हुई है और अब मावठ के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग की माने तो कुछ जगह बारिश हो सकती है.

मावठ से फसलों को होगा फायदा

जिले में मावठ की संभावना के चलते किसानों के चेहरे खिले हैं और अगर इस वक्त बारिश होती है तो फसलों को जबरदस्त फायदा होगा. कई दिनों से तापमान माइनस में रहने की वजह से फसलों पर पाले का असर पड़ा है और अगर बारिश होती है तो उन्हें संजीवनी मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details