राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाईमाधोपुर: दोस्त को बचाने की कोशिश में युवक की चम्बल में डूबने से मौत - Rajasthan News

सवाईमाधोपुर के खंडार थाना क्षेत्र में चम्बल नदी में नहाने गए 4 युवकों में एक की बहने से मौत हो गई. युवक नदी में बह रहे अपने दोस्त को बचाने के लिए पानी में कुदा. दोस्त बच गया, लेकिन युवक की डूबने से मौत हो गई.

चंबल में डूबने से युवक की मौत, Youth dies due to drowning in Chambal
चम्बल में डूबने से मौत

By

Published : Sep 28, 2020, 4:37 AM IST

सवाईमाधोपुर.सवाई माधोपुर जिले के खंडार थाना क्षेत्र में दोस्त को बचाने की कोशिश में एक युवक के चम्बल में डूबने से मौत हो गई. चम्बल स्थित झरेल का बालाजी पुलिया पर एक बार फिर नदी के तेज बहाव में दो लोग बह गए. जिसमें एक युवक को तो बचा लिया गया, मगर एक युवक पानी मे डूब गया और उसकी मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों ने बामुश्किल युवक के शव की चम्बल से ढूंढकर बाहर निकाला.

जानकारी के अनुसार छाण निवासी अजैब खान अपने तीन दोस्तों के साथ झरेल का बालाजी स्थित चम्बल पुलिया पर नहाने के लिए गया था. चारों दोस्त चम्बल में नहा रहे थे. इसी दौरान एक युवक चम्बल के तेज बहाव में बह गया. दोस्त की बहता देख अजैब खान उसे बचाने के लिए चम्बल के तेज बहाव में कूद गया. अजैब खान के दोस्त को दो मौके पर मौजूद अन्य स्थानी लोगों ने बचा लिया. मगर दोस्त को बचाने पानी मे कूदा अजैब खान पानी मे बह गया और चम्बल में डूब गया.

ये पढ़ें:जालोरः सायला थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना पर परिजन और खंडार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरी की मदद से अजैब खान को चम्बल के पानी में ढूंढा. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्त के बाद गोताखोरों ने अजैब खान को चम्बल से बाहर निकाला. अजैब खान का शव चम्बल की गहराई में चट्टानों में फसा हुआ मिला. खंडार थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

बता दें कि, चम्बल स्थित झरेल का बालाजी पुलिया पर महज 15 दिनों में युवक के चम्बल के पानी मे डूबने की यह दूसरी घटना है. 15 दिन पहले भी चम्बल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी. वहीं युवक के मौत के बाद ग्रामीणों और परिवार के लोगों में शोक की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details