बामनवास (सवाई माधोपुर). बामनवास थाना क्षेत्र के भांवरा गांव में शनिवार को चलती बाइक पर विद्युत पोल गिरने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पोल एक दिन पहले ही लगाया गया था. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण शव के साथ मुख्य सड़क पर बैठ गए. उन्होंने शव उठाने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही और सहायक अभियंता शैलेश पर हठधर्मिता का आरोप लगाया है.
मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग : प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने और आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मृतक रिवाली वाली निवासी 30 वर्षीय शंकर पुत्र गोवर्धन गुर्जर के तीन बच्चे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते शंकर की मौत हुई है. ऐसे में पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी दिया जाना चाहिए.