सवाईमाधोपुर जिले.गंगापुर सिटी कस्बे में नाले में गिरने के एक युवक की मौत हो गई है. घटना की जानकारी होते ही युवक को बाहर निकाला गया. उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
यह घटना गंगापुर सिटी कस्बे में स्थित निजी बस स्टैंड के पास की है. मंगलवार को एक बस स्टैंड के पास स्थित नाले में गिरकर एक युवक की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से युवक को नाले से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.