राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर: राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में युवक पर हमला, मौत - सवाई माधोपुर न्यूज

सवाई माधोपुर में मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के पीलवा नदी गांव में वर्तमान सरपंच और पूर्व सरपंच के परिवार के बीच पुरानी रंजिश और आपसी राजनीतिक वर्चस्व के चलते खूनी संघर्ष हो गया. आपसी खूनी संघर्ष में वर्तमान सरपंच परिवार का एक 30 साल के युवक की लाठी डंडे और धारदार हथियारों से पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया. घटना के बाद पीलवा नदी गांव में सनसनी फैल गई.

Youth beaten to death  राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई  Youth beaten to death in battle  युवक की पीट-पीटकर हत्या  सवाई माधोपुर न्यूज  क्राइम इन सवाई माधोपुर
युवक की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Apr 13, 2021, 10:22 PM IST

सवाई माधोपुर.मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के पीलवा नदी गांव में वर्तमान सरपंच और पूर्व सरपंच के परिवार के बीच पुरानी रंजिश और आपसी राजनीतिक वर्चस्व के चलते खूनी संघर्ष हो गया. आपसी खूनी संघर्ष में वर्तमान सरपंच परिवार का एक 30 साल के युवक की लाठी डंडे और धारदार हथियारों से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है.

युवक की पीट-पीटकर हत्या

घटना के बाद पीलवा नदी गांव में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खूनी संघर्ष में घायल युवक मोईन खान को मलारना डूंगर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत में चिकित्सकों ने सवाई माधोपुर रेफर कर दिया. मगर अस्पताल पहुंचने से पहले मोईन खान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अधिकारी राकेश कुमार यादव और तहसीलदार किशन मुरारी मीणा अतिरिक्त पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर सहित पूर्व सरपंच परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया.

यह भी पढ़ें:भरतपुर: कामां में पानी निकासी को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 3 की हालत गंभीर

फिलहाल, मृतक मोईन खान का शव सवाई माधोपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं युवक की हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मामले की नजाकत को देखते हुए थाना अधिकारी और तहसीलदार पुलिस जाब्ते के साथ गांव में डेरा डाले हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details