सवाई माधोपुर.मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के पीलवा नदी गांव में वर्तमान सरपंच और पूर्व सरपंच के परिवार के बीच पुरानी रंजिश और आपसी राजनीतिक वर्चस्व के चलते खूनी संघर्ष हो गया. आपसी खूनी संघर्ष में वर्तमान सरपंच परिवार का एक 30 साल के युवक की लाठी डंडे और धारदार हथियारों से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है.
घटना के बाद पीलवा नदी गांव में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खूनी संघर्ष में घायल युवक मोईन खान को मलारना डूंगर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत में चिकित्सकों ने सवाई माधोपुर रेफर कर दिया. मगर अस्पताल पहुंचने से पहले मोईन खान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अधिकारी राकेश कुमार यादव और तहसीलदार किशन मुरारी मीणा अतिरिक्त पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर सहित पूर्व सरपंच परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया.