सवाई माधोपुर.ज़िले के खंडार में बस की छत पर सवार एक युवक बिजली के तारों में उलझकर बस की छत से नीचे गिर गया और बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे खंडार अस्पताल में भर्ती करवाया गया. युवक का उपचार चल रहा है. गनीमत रही कि बस की छत पर सवार युवक जिस वक्त बिजली के तारों की चपेट में आया उस वक्त बिजली बन्द थी वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. क्योंकी बस सवारियों खचाखच भरी हुई थी.
जानकारी के अनुसार बांगड़दा निवासी केशव गुर्जर खंडार से अपने गांव जा रहा था. बस में भारी भीड़ होने की वजह से केशव अन्य सवारियों के साथ बस की छत पर बैठ गया. बस कुछ ही दूर चल पाई थी कि केशव सड़क क्रोस कर रही एक बिजली की लाइन के तारों से उलझ गया और बस की छत से गिरकर घायल हो गया.
हादसे के दौरान अगर तारो में बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा होता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. खंडार क्षेत्र में झूलते बिजली के तारों की वजह से कई हादसे हो चुके है. मगर विधुत विभाग द्वारा झूलते बिजली के तारो की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. जिसके चलते किसी दिन कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है.