सवाई माधोपुर. विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर रणथम्भौर बाघ परियोजना द्वारा गणेश धाम स्थित रणथम्भौर नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बाघ परियोजना के अधिकारियों द्वारा स्कूली बच्चों को जैव विविधता के बारे में जानकारी दी गई. अधिकारियों ने बच्चों को बताया कि धरती पर मौजूद जंतुओं और पौधों के बीच संतुलन को बनाए रखने के लिए विश्व जैव विविधता दिवस मनाया जाता है.
विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर रणथम्भौर नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार पर कार्यक्रम का आयोजन - जयपुर
सवाई माधोपुर में विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर रणथम्भौर नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जैव विविधता का तात्पर्य विभिन्न प्रकार के जीव-जंतु और पेड़-पौधों का अस्तित्व धरती पर एक साथ बनाए रखने से होता है.
विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर रणथम्भोर नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार पर कार्यक्रम का आयोजन
इस दौरान स्कूली बच्चों को अल्पाहार कराया गया ओर कैप वितरित की गई स्कूली बच्चों को रणथम्भौर नेशनल पार्क का भ्रमण भी कराया गया कार्यक्रम के दौरान उप वन संरक्षक मुकेश सैनी ACF संजीव शर्मा और वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे. खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के लिए भी जैव विविधता को लेकर ओर कार्यक्रम किए जाने की आवश्यकता है जिससे जैव विविधता के बारे में लोगों में जागरूकता और बढ़ सके.