राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर रणथम्भौर नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार पर कार्यक्रम का आयोजन

सवाई माधोपुर में विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर रणथम्भौर नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जैव विविधता का तात्पर्य विभिन्न प्रकार के जीव-जंतु और पेड़-पौधों का अस्तित्व धरती पर एक साथ बनाए रखने से होता है.

विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर रणथम्भोर नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार पर कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : May 22, 2019, 9:19 PM IST

सवाई माधोपुर. विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर रणथम्भौर बाघ परियोजना द्वारा गणेश धाम स्थित रणथम्भौर नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बाघ परियोजना के अधिकारियों द्वारा स्कूली बच्चों को जैव विविधता के बारे में जानकारी दी गई. अधिकारियों ने बच्चों को बताया कि धरती पर मौजूद जंतुओं और पौधों के बीच संतुलन को बनाए रखने के लिए विश्व जैव विविधता दिवस मनाया जाता है.

विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर रणथम्भोर नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार पर कार्यक्रम का आयोजन
जैव विविधता का तात्पर्य विभिन्न प्रकार के जीव-जंतु और पेड़-पौधों का अस्तित्व धरती पर एक साथ बनाए रखने से होता है. जिसकी कमी से बाढ़ सूखा और तूफान जैसी प्राकृतिक आपदा का खतरा बढ़ जाता है. पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने तथा खाद्यान्न उत्पादन को बढ़ाने में भी जैव विविधता की अहम भूमिका होती है. इसके लिए हमें प्रकृति से उपहार के रूप में मिले पेड़ पौधों एवं अनेक प्रकार के जीव जंतु मिट्टी हवा पानी महासागर नदिया आदि का संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है.

इस दौरान स्कूली बच्चों को अल्पाहार कराया गया ओर कैप वितरित की गई स्कूली बच्चों को रणथम्भौर नेशनल पार्क का भ्रमण भी कराया गया कार्यक्रम के दौरान उप वन संरक्षक मुकेश सैनी ACF संजीव शर्मा और वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे. खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के लिए भी जैव विविधता को लेकर ओर कार्यक्रम किए जाने की आवश्यकता है जिससे जैव विविधता के बारे में लोगों में जागरूकता और बढ़ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details