सवाई माधोपुर.जिले में रविवार को एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. महिला त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन करके वापस लौट रही थी, तभी रास्ते में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी महिला को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची कुंडेरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
कुंडेरा थाने के एएसआई अब्दुल रहमान ने बताया कि जिले के कोटखावदा क्षेत्र के श्रद्धालुओं का एक जत्था त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए रणथंभौर आया था. सभी मंदिर में दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे. तभी गणेश मार्ग पर आड़ा बालाजी के पास तेजगति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने महिला को टक्कर मार दी. हादसे में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसे पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतका की शिनाख्त ताजका का पूरा निवासी सदा कंवर के रूप में हुई है.