सवाईमाधोपुर.जिले की गंगापुर सिटी व सवाई माधोपुर नगर परिषद वार्ड पार्षद के चुनाव का मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है. साथ ही मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारियां की गई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
चुनाव मतदान को लेकर जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस के अधिकारी निरीक्षण कर शांतिपूर्ण मतदान करने को लेकर नजर रखे हुए हैं. जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिले की गंगापुरसिटी व सवाई माधोपुर नगर परिषद में सुबह 8 से मतदाताओं के पोलिंग बूथों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके अलावा कोरोना के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन की ओर से पोलिंग बूथों पर सैनिटाइजर व मॉस्क की व्यवस्था की गई है.
प्रत्येक पोलिंग बूथ पर कोरोना एजवाइजरी की पालना को लेकर एक होमगार्ड तैनात किया गया है. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक बूथ पर दो-दो पुलिस कांस्टेबल तैनात किए गए हैं. साथ ही संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगाया गया है. जानकारी में सामने आया है कि सवाईमाधोपुर में 29 व गंगापुर सिटी में 31 संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ हैं.
पढ़ें:आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी की अनुमति देने का विरोध, रेजिडेंट चिकित्सकों ने किया 2 घंटे का कार्य बहिष्कार
दोनों जगहों पर कुल 277 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. सवाई माधोपुर व गंगापुर सिटी नगर परिषद क्षेत्र में दो-दो एरिया मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों सहित तकरीबन 1700 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही मतदान स्थल पर 40 मोबाईल टीम लगाई गई है. सवाई माधोपुर में 88 हजार 368 व गंगापुर सिटी में 85 हजार 497 मतदाता शहर की सरकार चुनने के अपने मत का प्रयोग करेंगे.