राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

MLA Viral Video: विधायक इंदिरा मीणा ने बिजली कर्मी को जड़े थप्पड़, फिर बोलीं- चल भाग - MLA Viral Video

बामनवास विधायक इंदिरा मीणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है (MLA Viral Video). जिसमें वो एक बिजली दफ्तर में काम करने वाले संविदा कर्मी को खींच कर थप्पड़ जड़ रही हैं. किसानों की शिकायत पर पूरणमल नाम के कर्मी से नाराज मैडम ने एक एक कर 3 तमाचे लगा दिए. विधायक ने अपने इस अंदाज को Justify भी किया है.

MLA Viral Video
MLA Viral Video

By

Published : Dec 2, 2022, 8:08 AM IST

सवाई माधोपुर. कांग्रेस की तेजतर्रार विधायक इंदिरा मीणा सुर्खियों में हैं (MLA Viral Video). बामनवास की जन प्रतिनिधि का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो एक संविदा कर्मी को थप्पड़ जड़ रही हैं. बिजली विभाग में ट्रांसफार्मरों को लोड अनलोड करने वाले पूरणमल के खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद मैडम ने ये कदम उठाया. नेत्री का कहना है कि जिसे तमाचा जड़ा उसके खिलाफ शिकायतें बहुत मिल रही थी. उसकी करतूत से किसान परेशान था इसलिए उन्होंने अपने हिसाब से इंसाफ कर दिया.

एमएलए मीणा का वायरल वीडियो:वीडियोबामनवास विधानसभा क्षेत्र के बोली का है. विधायक यहां औचक निरीक्षण पर पहुंची. स्ट्रॉन्ग रूम में दाखिल हुईं और दस्तावेजों पर नजर डालने लगीं. इसी दौरान वहां स्थानीय लोग भी जुट गए. शिकायतें लेकर कि उनसे बिजली चालू रखने के बदले पैसे मांगे जाते हैं. फिर क्या था मैडम ने आपा खो दिया. संविदा कर्मी पूरणमल को बुलाया. उसे खरी खोटी सुनाई. बोलीं- दिखना मत यहां....चल भाग और ये कहते कहते उसे खींचकर थप्पड़ जड़ दिया. यहीं नहीं रुकी मीणा गुस्सा शांत नहीं हुआ. रजिस्टर पर कलम चलाती रहीं और लोगों से बातें करती रहीं.

इंदिरा मीणा ने बिजली कर्मी को जड़े थप्पड़, फिर बोलीं- चल भाग

फिर जड़ा दूसरा और तीसरा थप्पड़:इस दौरान वो पूरणमल बार बार मेरी बात तो सुनो मेरी बात सुनो कहता रहा (Meena Slaps Contract Worker in Sawai Madhopur). लेकिन मैडम ने उसकी नहीं सुनी. खड़ी हुईं और दूसरा, तीसरा थप्पड़ भी रसीद दिया. इसके बाद वो बैठीं और रजिस्टर जांचने लगीं. तब भी वो गुस्से में नसीहत देती रहीं. कहती रहीं कि क्या नौकरी देकर कुछ बुरा किया है.

ये भी पढ़ें-Viral Video Of MP: घूस की बात नहीं हुई बर्दाश्त, सांसद सीपी जोशी ने श्रमिक को जड़ दिया तमाचा

पढ़ें- महिला को थप्पड़ मारते कर्नाटक के मंत्री का वीडियो वायरल, बाद में मांगी माफी, कांग्रेस ने पीएम से पूछे सवाल

जनहित में थप्पड़!: विधायक इंदिरा मीणा का वीडियो वायरल हुआ तो उनसे सवाल भी पूछे जाने लगे. थप्पड़कांड पर जो कुछ उन्होंने कहा उससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें अपने किए पर अफसोस नहीं है. उन्होंने पूरी घटना सिलसिलेवार तरीके से बताई और अपना रुख स्पष्ट किया. बोलीं- बोली बिजली निगम ऑफिस में लोगों की दखलअंदाजी पर शिकायतें मिल रही थीं. इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मैं अचानक कार्यालय पहुंचीं. यहां स्ट्रॉन्ग में गईं और रजिस्टर की जांच करने लगीं. किसानों को ट्रांसफार्मर प्राथमिकता के हिसाब से देने की हिदायत भी दी. तभी, ग्रामीणों की तरफ से शिकायत मिली लोडिंग-अनलोडिंग संविदाकर्मी पूरणमल को लेकर. बताया गया कि ट्रांसफार्मर की एवज में लोगों से पैसे ले रहा है. तभी ये सब हुआ. मैं जनहित में कोई भी ऐसा काम उठाने से आगे भी पीछे नहीं हटूंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details