राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर : पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीणों ने किया बामनवास बंद

सवाई माधोपुर के बामनवास कस्बे को ग्रामीणों ने बुधवार को पूरी तरह बंद रखा. यह बंद पुलिस प्रशासन के कार्रवाई के खिलाफ रखा गया. वाहन चोर की मौत के मामले में पुलिस ने 70-80 ग्रामीणों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और 4 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है.

सवाई माधोपुर के बामनवास कस्बे को ग्रामीणों ने बुधवार को पूरी तरह बंद रखा

By

Published : Aug 7, 2019, 6:23 PM IST

सवाई माधोपुर. जिले का बामनवास कस्बा बुधवार को पूरी तरह बंद रहा. यह बंद पुलिस प्रशासन के कार्रवाई के खिलाफ आस-पास के गांव वालों ने रखा है . बंद को कस्बे के व्यापारियों का पूरा समर्थन मिला है. जिसके चलते कस्बे की सभी दुकानें बंद रही. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पंचायत का आयोजन भी किया गया.

सवाई माधोपुर के बामनवास कस्बे को ग्रामीणों ने बुधवार को पूरी तरह बंद रखा

पंचायत में ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर निशाना साधा. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने वाहन चोर की हत्या के मामले में दो-तीन गांव के 70 - 80 ग्रामीणों को जबरन फंसाया है. जिसका ग्रामीण विरोध कर रहें है.

पढ़ें-सवाई माधोपुर कलेक्टर ने बच्चों को खिलाया हलवा, आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

बता दें कि बामनवास के नजदीक वाहन चोर खुशी राम मीणा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. वाहन चोर की मौत के मामले में बामनवास थाना पुलिस द्वारा आसपास क्षेत्र के दो तीन गांव के 70 - 80 ग्रामीणों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने 4 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसको लेकर आसपास के ग्रामीणों मे आक्रोश है.

पढ़ें-कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले के बाद भाजपाइयों ने शुरू किया जश्न, मंत्रियों ने बांटी मिठाइयां

ग्रामीणों पुलिस से मामले में बेकसूर ग्रामीणों का नाम हटाने और मामले में गिरफ्तार किए गए 4 ग्रामीणों को रिहा करने की मांग कर रहें है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस उनकी मांगों को नहीं मानेगी तो वो लोग पुलिस के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details