सवाई माधोपुर.रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन टी-61 के घायल होने और लंगड़ा कर चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे हरकत में आए वनाधिकारियों ने बाघिन की निगरानी शुरु की है. साथ ही रणथंभौर के पशु चिकित्सकों को बाघिन की देख-रेख कर उचित उपचार करने की हिदायत दी है.
पढ़ेंःरणथंभौर नेशनल पार्कः पर्यटन सत्र के आखिरी दिन मां ऐरोहेड और बेटी रिद्धि के हुए दीदार
रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 7 में शनिवार को पर्यटकों को बाघिन टी-61 की साइटिंग हुई. इस दौरान बाघिन टी-61 पिछले पैर से लगड़ाते हुए चल रही थी. भ्रमण पर गए सैलानियों ने बाघिन का वीडियो बनाकर वन विभाग के अधिकारियों को भेजा. बाघिन के लंगड़ाते हुए चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इससे हरकत में आए वन विभाग के अधिकारी बाघिन की गतिविधियों पर नजर जमाए हैं.
बाघिन T-61 का लंगड़ाते हुए वीडियो वायरल पढ़ेंःरणथंभौर में छाई खुशी, बाघिन टी-111 चार नए शावकों के साथ आई नजर
रणथंभौर के पशु चिकित्सकों की टीम को भी बाघिन पर नजर रखते हुए उपचार करने की हिदायत दी है. मानसून सीजन के चलते रणथंभौर नेशनल पार्क में मुख्य जोन 1 से 5 को तीन माह के लिए बन्द किया गया है. ऐसे में रणथंभौर भ्रमण पर आए पर्यटकों को जोन नम्बर 6 से 10 में भ्रमण कराया जा रहा है. रणथंभौर में बाघों की ट्रैकिंग के लिए जगह-जगह फोटो ट्रैप कैमरा लगाए हुए हैं, लेकिन बाघिन के घायल होने का फोटो ट्रैप कैमरे में नहीं आया. इस सम्बन्ध में उप वन संरक्षक ने बताया कि किसी टूरिस्ट ने इस वीडियो को भेजा है.