राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वीडियो वायरल: सवाई माधोपुर के निजी अस्पताल में कंपाउंडर ने बच्चे के साथ की मारपीट - बच्चे से मारपीट

सवाई माधोपुर के गंगापुरसिटी कस्बा स्थित एक हॉस्पिटल मे कंपाउंडर ने एक बच्चे के साथ मारपीट की. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.

ompounder assaulting a child
बच्चे से मारपीट

By

Published : Apr 26, 2021, 3:51 PM IST

सवाई माधोपुर.गंगापुरसिटी कस्बा स्थित एक हॉस्पिटल में कंपाउंडर और एक बच्चे में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कंपाउंडर कैसे बच्चे के साथ मारपीट कर रहा है.

बच्चे से मारपीट

जानकारी के मुताबिक, एक चार साल का बच्चा इलाज के लिए गंगापुरसिटी के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती था. इसी दौरान 11 साल का उसका एक बड़ा भाई भी हॉस्पिटल में था. ऐसा बताया जा रहा है, हॉस्पिटल के कंपाउंडर ने बड़े भाई के साथ हॉस्पिटल में ही जमकर मारपीट की. बड़ा भाई अपने छोटे भाई के पास बैठा था. कंपाउंडर ने उसे बाहर जाने के लिए कहा, वह बाहर नहीं गया. ऐसे में कंपाउंडर ने अपना आपा खो दिया और 11 साल के बच्चे के साथ मारपीट की. मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों ने बच्चे को बचाने के प्रयास किया, लेकिन कंपाउंडर ने एक की भी न सुनी और बच्चे के साथ मारपीट करता रहा.

यह भी पढ़ें:बेटे के मदद-मदद चिल्लाते-चिल्लाते मां चल बसी...और केंद्रीय मंत्री ने कहा- नारियल चढ़ाओ, परमात्मा का नाम लो

बता दें, कंपाउंडर और बच्चे के बीच मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले को लेकर बच्चे के पिता हरसाय ने कंपाउंडर सहित दो अन्य लोगों पर और हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर महेंद्र मीणा व दो अन्य डॉक्टरों के खिलाफ उदई मोड़ थाने में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details