राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मानसिंह गुर्जर हत्याकांडः पीड़ित पक्ष ने ASP को सौंपा ज्ञापन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - मानसिंह गुर्जर हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तार मांग

सवाई माधोपुर में मानसिंह गुर्जर हत्याकांड मामले में पीड़ित पक्ष ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने हत्याकांड मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

मानसिंह गुर्जर हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तार मांग, Arrest demand of accused in Mansingh Gurjar murder case
पीड़ित पक्ष ने ASP को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 25, 2020, 12:02 PM IST

सवाई माधोपुर. जिले के मलारना डुंगर थाना क्षेत्र के गोज्यारी गांव में बीते माह हुए मानसिंह गुर्जर हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

पीड़ित पक्ष ने ASP को सौंपा ज्ञापन

पीड़ित पक्ष का कहना है कि हत्याकांड मामले में मलारना डूंगर थाना पुलिस की ओर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. हत्याकांड में 68 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस की ओर से अभी तक महज 5 आरोपियों को ही गिरफ्तार किया गया है. वहीं शेष आरोपी आज भी फरार चल रहे है. आए दिन पीड़ित पक्ष को धमकाया जा रहा है.

पढे़ं-जाटों को आरक्षण मामले पर सरकार चिट्ठी लिखने को हुई तैयार, समाज महापड़ाव को लेकर 25 दिसंबर को करेगा अंतिम फैसला

पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी पक्ष की ओर से लगातार जहां पीड़ित पक्ष को धमकी दी जा रही है. वहीं पुलिस की ओर से भी पीड़ित पक्ष को ही धमकाया जा रहा है. पीड़ित पक्ष ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने और सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है. पीड़ित पक्ष के बच्चे और बुजुर्ग तक ज्ञापन देने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस पर गश्त पर नहीं आने का आरोप भी पीड़ित पक्ष की और से लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details