सवाई माधोपुर:बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी (Vicky Katrina Kaif Wedding In Sawai Madhopur) को लेकर सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल में तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है. होटल में शाही शादी के सभी इंतजामात किए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार 6 दिसंबर को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने परिजनों के साथ चौथ का बरवाड़ा में बने होटल पहुंचेंगे. होटल में इस शादी को लेकर 4 से 11 दिसंबर के लिए बुकिंग की गई है. मुम्बई के वेडिग डेको इवेंट कम्पनी ने शादी का पूरा बीड़ा उठाया है. सेलिब्रिटी शादी के लिए होटल के सभी कमरे भी बुक किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक कटरीना कैफ और विक्की कौशल (Vicky Kaushal And Katrina Kaif Tying Knot In Sawai Madhopur) अपने परिजनों के साथ यहां पहुंचने के बाद शादी की सभी तैयारियों का जायजा लेंगे. हालांकि दोनों के ही मैनेजर पहले ही सभी तैयारियों का फीडबैक ले चुके हैं.
विक्की कौशल और कटरीना कैफ के स्वागत के लिये तैयार है राजस्थान 6 वेंडर्स को सौंपे गए इंतजामात, राजकुमारी सुईट में रहेंगी Kat
शादी की तैयारियों का जिम्मा 6 अलग-अलग वेंडर्स को सौंपा गया है. यह वेंडर्स फ्लार डेकोरेशन (Flower Decoration), सिक्योरिटी, Transportation, फूड और फॉरेस्ट सफारी करवाएंगे. विक्की कौशल के लिए होटल में राजा मानसिंह सुईट (Raja Man Singh Suite For Vicky Kaushal) को राजस्थानी इंटीरियर के अनुसार डिजाइन किया गया है. यहां से बाहर झील तथा कस्बे का नजारा दिखाई देता है. वहीं कटरीना के लिए राजकुमारी सुईट तैयार किया गया है. जहां से अरावली पर्वत श्रृंखला का नजारा देखा जा सकता है.शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए चौथ का बरवाड़ा कस्बे में ही स्थित अन्य होटल्स तथा धर्मशालाओं को भी बुक किया गया है, जिसमें मेहमानों के रहने खाने-पीने को लेकर सभी इंतजाम किए गए हैं.
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद KatVick: शाही अंदाज में कैटरीना बनेंगी विक्की की दुल्हनिया, जानें Six Sense Fort को क्यों चुना !
9 दिसंबर को शादी !
सूत्रों के मुताबिक फ़िल्म अभिनेत्री कटरीना कैफ- विक्की कौशल की शादी (Vicky Katrina Kaif Wedding In Sawai Madhopur) कार्यक्रम के अनुसार- 7 दिसंबर को महिला संगीत, 8 दिसंबर को मेहंदी की रस्म तथा 9 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी होगी. 10 दिसंबर को रिसेप्शन कार्यक्रम भी यहीं होने की जानकारी दी जा रही है. हालांकि Omicron वायरस को देखते हुए रिसेप्शन में बदलाव संभव है. शादी के पश्चात रिसेप्शन मुंबई में भी हो सकता है.
मानसिंह Suite से दिखती है झील जानते हैं कौन है पहले Confirm Guest?
फिल्मी सितारों की शादी के दौरान कई मेहमानों के रणथंभौर नेशनल पार्क (KatVick Guests In Ranthambore National Park) और चंबल घड़ियाल अभयारण्य भ्रमण का भी इंतजाम किया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक शशांक खेतान जो विक्की की अगली फिल्म गोविंदा मेरा नाम (Film Govinda Mera Naam) के डायरेक्टर हैं- इस शादी के पहले कंफर्म गेस्ट हैं. इसके अलावा करण जौहर, फराह खान, जोया अख्तर ,अर्पिता शर्मा ,अलवीरा अग्निहोत्री ,कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, डायरेक्टर कबीर खान तथा उनकी पत्नी मिनी माथुर ,रोहित शेट्टी ,वरुण धवन तथा उनकी पत्नी नताशा दलाल ,अली अब्बास आदि खास फिल्मी हस्तियां शामिल हो सकती हैं.
पढ़ें- कैटरीना कैफ शादी में लगवाएंगी खास किस्म की मेहंदी, कीमत जान रह जाएंगे दंग
सुरक्षा चाक चौबंद
फ़िल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ-विक्की कौशल के शादी समारोह को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को 3 लेयर में रखा गया है. जहां पुलिस के जवान के अलावा प्राइवेट बाउंसर भी मौजूद होंगे. होटल में एंट्री के लिए कोड सिस्टम तैयार किया गया है. बिना कोड बताएं होटल में किसी भी मेहमान की एंट्री नहीं होगी. इसके अलावा होटल में सभी मेहमानों के शादी समारोह में शामिल होने के दौरान मोबाइल फोन ले जाने पर मनाही है. यह शादी बेहद शाही अंदाज में होगी, लेकिन पूरी तरह से शादी समारोह को गोपनीय रखने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
सिक्स सेन्सेस फोर्ट में होगा ब्याह खास बात यह है कि शादी को पूरी तरह से गोपनीय रखने के लिए मेहमानों को सीक्रेट कोड दिए गए हैं. विक्की और कटरीना के अल्फाबेट्स पर सीक्रेट कोड बनेंगे. मेहमान यही कोड बताकर वेन्यू पर एंट्री ले सकेंगे. कोड के अनुसार होटल के रूम सर्विस से लेकर गेस्ट की सुरक्षा और बाउंसर उपलब्ध कराए जाएंगे. इससे किसी को यह नहीं पता हाेगा कि किस रूम में कौन सा गेस्ट रुका है. इसी के साथ ही टाइगर सफारी भी इन्हीं कोड के अनुसार होगी.
इंतजाम पूरे, रिहर्सल भी हो चुका है
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी (Vicky Katrina Kaif Wedding In Sawai Madhopur) की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इवेंट कंपनियों ने शादी से जुड़ी हर रस्म की रिहर्सल भी कर ली है. वहीं रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में शादी में आने वाले गेस्ट को टाइगर सफारी कराने की भी पूरी तैयारियां हो चुकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटरीना और विक्की की शादी में आने वाले स्पेशल गेस्ट के लिए टाइगर सफारी की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. शादी में शिरकत करने वाले स्पेशल गेस्ट को टाइगर सफारी के लिए जोगी महल गेट से एंट्री कराई जाएगी. यहां तक गेस्ट को सुरक्षा के मद्देनजर इंवेंट कंपनी प्राइवेट लग्जरी कार से लाएगी. इसके बाद वन विभाग के नियमानुसार यह गेस्ट जिप्सियों से टाइगर सफारी करेंगे.
मेहमानों को ठहराने का पूरा इंतजाम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटरीना और विक्की की शादी में आने वाले स्पेशल गेस्ट के लिए टाइगर सफारी की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. शादी में शिरकत करने वाले स्पेशल गेस्ट को टाइगर सफारी के लिए जोगी महल गेट से एंट्री कराई जाएगी. यहां तक गेस्ट को सुरक्षा के मद्देनजर इंवेंट कंपनी प्राइवेट लग्जरी कार से लाएगी. इसके बाद वन विभाग के नियमानुसार यह गेस्ट जिप्सियों से टाइगर सफारी करेंगे.