सवाई माधोपुर.मानटाउन थाना क्षेत्र में खासा कोठी के पास अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मानटाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मृतक के बारे में जानकारी हासिल करने के प्रयास कर रही है.
मानटाउन थानाधिकारी कुसुम लता मीणा ने बताया कि शव की जांच करने पर उसकी जेब में 24 अप्रैल की सोशल डिस्टेंसिंग के चालन की पर्ची और सब्जी मंडी में केरेट उठाने की मजदूरी की पर्ची मिली है. पर्ची में खालिद पुत्र युसूफ खान निवासी मलारना अंकित है. लेकिन जांच करने पर पता चला कि इस नाम का कोई व्यक्ति वहां नहीं है.