सवाई माधोपुर. नगर परिषद क्षेत्र में आने वाले लोगों के स्वागत के लिए परिषद क्षेत्र में बनाए जा रहे चार निर्माणाधीन प्रवेश द्वार में से रणथंभौर रोड (welcome gate collapsed in sawai madhopur) पर एक निर्माणाधीन स्वागत द्वार गिर गया. हादसे में शंकरलाल पुत्र सुखपाल रेगर निवासी पच्चीपल्या गंभीर घायल हो गया. जिसका उपचार जारी है. स्वागत द्वार गिरने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
नगर परिषद क्षेत्र में विधायक दानिश अबरार की घोषणा के चलते 4 स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं. लगभग 24 लाख रुपए की लागत से एक स्वागत द्वार का निर्माण करवाया जा रहा है. नगर परिषद ने इसके लिए टेंडर जारी किए, जो कम रेट पर हुए.
पढ़ें.Jodhpur Discom Theft Case: जोधपुर डिस्कॉम के AEN के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
बिलो रेट पर हुए टेंडर के चलते गुणवत्ताहीन निर्माण होने की आशंका जताई जा रही है. इसके चलते ही निर्माणाधीन नगर परिषद का प्रवेश द्वार गिरने की लोगों में खासी चर्चा है. यदि इसमें गुणवत्ता युक्त निर्माण सामग्री का उपयोग किया जाता तथा सुरक्षा के पूरे मापदंडों का ध्यान रखा जाता तो यह हादसा नहीं होता.
नगर परिषद के आयुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि लगभग 24 लाख रुपए की लागत से परिषद क्षेत्र में एक प्रवेश द्वार का निर्माण किया जा रहा है. रणथंभौर रोड पर निर्माणाधीन प्रवेश द्वार पर बल्ली लगाने के दौरान बल्ली टूटने के कारण प्रवेश द्वार गिर गया, जिसमें दबने से एक मजदूर घायल हो गया. घायल को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.