सवाईमाधोपुर. जिले में निर्माणाधीन मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों सहित एक (Road Accident in Sawai Madhopur) महिला की मौत हो गई. तीनों को डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया. जबकि एक अधेड़ की जान डिवाइडर से कूदने चलते बच गई. हादसे की सूचना पर सीओ तेज कुमार पाठक, एसएचओ कुसुमलता व पुलिस बल मौके पर पहुंचा. घटना के बाद से परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है. वहीं, हादसे के बाद से ड्राइवर मौके से फरार है.
जानकारी में सामने आया है कि रामनिवास अपनी बेटी अनीता, पोती प्रिया और दोहिते के साथ (3 died in Sawai Madhopur Road Accident) राजपुरिया में देवता के स्थान से लौट रहे थे. इस बीच रास्ते में डंपर ने अनीता (40), प्रिया (16) और दोहिते (8) को चपेट में ले लिया. जिससे तीनों की मौत हो गई. वहीं रामनिवास डिवाइडर से दूसरी तरफ कूद गया जिससे उसकी जान बच गई. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाया. मौके पर प्रधान कृष्णा पोसवाल, सरपंच प्रतिनिधि हनुमान मीणा आदि पहुंच गए.