सवाई माधोपुर. मानटाउन थाना क्षेत्र में डाक सहायक से बंदूक की नोंक पर 20 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी वारिस उर्फ भूरा को पुलिस ने जयपुर-दौसा हाइवे के राजधोक टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस की टीम ने इस वारदात की योजना बनाने वाले आरोपी मोईन को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस वारिस से लूट की राशि को लेकर पूछताछ कर (Robbers Arrested in Sawai madhopur) रही है.
पुलिस उपाधीक्षक शहर राजवीर सिंह ने बताया कि 26 अप्रेल 2022 को डाक सहायक बृज बहादूर शर्मा 20 लाख रुपए की नकदी लेकर एसबीआई बैंक में जमा करवाने के लिए बाइक से जा रहे थे. इस बीच रास्ते में शहरी डिस्पेंसरी में घुसते ही तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक को धक्का मारकर गिरा दिया. जिसके बाद बदमाश डाक सहायक के साथ मारपीट कर उन्हे बंदूक दिखाकर उनसे बीस लाख रुपयों से भरा हुए बैग को लूटकर फरार हो गए.
10 मई 2022 को पुलिस ने लूट में शामिल 20 हजार रुपए के ईनामी बदमाश सादिक और सन्ना हुसैन को गिरफ्तार किया था. लूट का मुख्य आरोपी वारिस घटना के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि वारिस सीकर में अपनी महिला मित्र से मिलकर दौसा जाएगा. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए हुए आरोपी वारिस को जयपुर-दौसा हाइवे के राजधोक टोल प्लाजा से बस में सफर करते समय गिरफ्तार (Robber Arrested Who Robbed 20 lakh rupees ) कर लिया.