राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुरः कॉलोनी में फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - सवाई माधोपुर में फायरिंग

गंगापुर कोतवाली थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले बजरंग कॉलोनी में हुए फायरिंग के वारदात में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य आरोपी की तलाश जारी.

फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार, Firing accused arrested
फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 21, 2021, 8:45 PM IST

सवाई माधोपुर. जिले की गंगापुरसिटी कोतवाली थाना पुलिस ने विगत दिनों बजरंग कॉलोनी में हुई फायरिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी चमनपुरा उदई मोड़ निवासी साबिर हुसैन और मदीना मस्जिद निवासी तौसीफ खान है.

पढ़ेंःबजरी माफियाओं और पुलिस के बीच फायरिंग, 2 ट्रैक्टर-ट्राली सहित माफिया को दबोचा

कोतवाली थानाधिकारी धनराज मीणा ने बताया कि विगत 17 जून को बजरंग कॉलोनी नाले के पास बाबूलाल प्रजापत बकरियां चरा रहा था. इसी दौरान आरोपी साबिर और तौसीफ ने उसके साथ गाली-गलौज की. बाबूलाल के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. आरोपियों ने डराते धमकाते हुए देसी कट्टे से फायर कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित बाबूलाल प्रजापत के बेटे जगदीश की ओर से दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

पढ़ेंःसिरोही में डकैत गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार आरोपी साबिर के खिलाफ कोतवाली सहित झालावाड़, असनावर, करौली आदि थानों में भी मारपीट, आर्म्स एक्ट, हत्या और दुष्कर्म जैसे संगीन अपराधों के 9 मामले दर्ज है. बरहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अरबाज की भी पुलिस की ओर से तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details