सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर नेशनल पार्क में सैलानियों को भ्रमण कराने वाले वाहनों की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. गुरुवार को एक बार फिर वन भ्रमण के दौरान जोन 3 में मलिक तालाब के पास एक केंटर के ब्रेक फेल हो गए. इससे केंटर में सवार दो-तीन पर्यटकों को मामूली चोटें आई हैं. घटना के बाद हरकत में आए वनाधिकारियों ने दूसरा केंटर भेजकर पर्यटकों को जंगल से सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं डीएफओ पर्यटन ने केंटर व चालक को आगामी आदेशों तक वन में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है.
जोन तीन में केंटर के ब्रेक हुए फेल
रणथम्भौर सूत्रों के अनुसार गुरुवार को शाम की पारी में सैलानियो को लेकर वन भ्रमण के लिए जोन तीन में गए केंटर संख्या 2165 के ढलान पर उतरने के दौरान ब्रेक फैल हो गए. केंटर पेड़ से टकरा कर रुक गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे में दो-तीन पर्यटकों को मामूली चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही वनाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सैलानियों को दूसरे पर्यटन वाहन से जंगल से बाहर निकाला तथा घायलों का निजी अस्पताल में उपचार करवाया.
पढ़ें:Ranthambore National Park: सड़क पर इतराती दिखी 'सुल्ताना', Tigress की अदाओं पर लोग हुए फिदा...देखें Video
जोन 2 में एक जिप्सी के पहिए के खुले बोल्ट
सूत्रों के अनुसार जोन नम्बर 2 में सैलानियों को भ्रमण करवाने के दौरान एक जिप्सी के टायर के बोल्ट खुलकर गिर गए. पहिया सिर्फ एक बोल्ट पर ही टिका रहा. इसे लेकर पर्यटक चालक से बार-बार बोल्ट खुलने के लिए कहता रहा, लेकिन उसने एक नहीं सुनी. आखिरकार पर्यटक के हल्ला मचाने पर वनाधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया. इसके बाद एक फॉरेस्ट गार्ड जिप्सी लेकर जोन 2 में पहुंचा तथा सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाला. विगत दिनों गुलर कूई के पास एक केंटर का ऑयल खत्म हो गया था. केंटर जगह की जगह खड़ा हो गया था. लगातार वाहनों में आ रही तकनीकी खराबी वाहनों की फिटनेस की पोल खोल रही है.
पढ़ें:सवाईमाधोपुरः कुएं में गिरने से पैंथर के शावक की मौत...पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार
पर्यटन वाहनों की चेक हो रही फिटनेस
उप वन संरक्षक (पर्यटन) संदीप कुमार ने बताया कि जोन 3 में मलिक तालाब के पास शाम की पारी में वन भ्रमण के लिए गए एक केंटर के ढलान पर उतरते समय तकनीकी खराबी के चलते ब्रेक नहीं लग पाए. इससे केंटर पेड़ से टकरा कर रुक गया. दो-तीन पर्यटकों को मामूली चोटें आई हैं. उनका उपचार करवाया गया है. केंटर व चालक का आगामी आदेशों तक रणथम्भौर में प्रवेश बंद कर दिया गया है. वन विभाग के दो चालकों द्वारा पर्यटन वाहनों की फिटनेस की जांच की जा रही है. जिन वाहनों में कमी पाई जाएगी, उन वाहनों और चालकों पर कार्रवाई की जाएगी.