राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Ranthambore National Park में पर्यटकों से भरा कैंटर हुआ अनियंत्रित, जान आई सांसत में, फिर... - Sawai Madhopur news

रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में पर्यटकों से भरा एक कैंटर ढलान से उतरने के दौरान एक पेड़ से टकरा गया. हादसे में एक गाइड और चार पर्यटक घायल हो गए. लोगों ने मांग की है कि रणथंभौर नेशनल पार्क में 24 घंटे एंबुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए.

Accident in ranthambore  National park
Accident in ranthambore National park

By

Published : Nov 15, 2021, 1:09 PM IST

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) के जोन नंबर 4 के तांबा खान वन क्षेत्र में पर्यटकों की जान आज उस समय सांसत में आ गई जब पर्यटकों से भरा हुआ एक कैंटर अचानक अनियंत्रित हो गया. कैंटर के ब्रेक फेल होने की वजह से यह ढलान से उतरने के दौरान पेड़ से टकरा गया. दुर्घटना में एक गाइड सहित 4 पर्यटकों को चोटें आई हैं.

कैंटर चढ़ाई से उतरने के दौरान पेड़ों से टकरा गया. जानकारी के अनुसार तांबा खान वन क्षेत्र में चढ़ाई से उतरने के दौरान अचानक से कैंटर का ब्रेक फेल हो गया. हालांकि कैंटर चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन को कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक फेल हो जाने के कारण वह पेड़ों से टकरा गया. इस दुर्घटना में गाइड सहित चार पर्यटक घायल हो गए.

पढ़ें:रणथंभौर के जंगल में गायब हो गया वृक्षपालक...पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज, कहां गया गिर्राज ?

घटना से वन महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां पर घायलों को अन्य वाहन की सहायता से एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायलों की कुशलक्षेम पूछने के लिए वन विभाग के आला अधिकारी और पर्यटन व्यवसायी अस्पताल पहुंचे. गनीमत रही कि दुर्घटना में पर्यटकों को गंभीर चोटें नहीं आई. हादसे को देखते हुए पर्यटन व्यवसायियों ने रणथंभौर नेशनल पार्क पर 24 घंटे एंबुलेंस की व्यवस्था रखने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details