सवाई माधोपुर. रणथम्भौर नेशनल पार्क के जोन 6 में बाघ-बाघिनों की धूम मची है. बाघ-बाघिनों और शावकों को देख सैलानी गदगद हो रहे हैं. इन दिनों जोन 6 में बाघिन लाडली टी-8 अपने तीन शावकों के साथ विचरण कर रही है. इसी तरह बाघिन नूर टी-39 और बाघ टी-101 जोड़ा बनाकर रह रहा है. नर बाघ टी-58 भी जोन 6 में ही विचरण कर रहा है.
बाघिन लाडली T-8 को शावकों संग देख कर सैलानी रोमांचित पढ़ें- दुर्दशा का शिकार कोलायत का कपिल सरोवर...कैसे लगे पुण्य की डुबकी ?
शुक्रवार को सुबह की पारी में सभी बाघ-बाघिनों और शावकों को देख सैलानी खासे खुश नजर आए. रणथम्भौर नेशनल पार्क दुनिया में बाघों को स्वच्छंत विचरण करते देखे जाने के लिए विख्यात है. यहां खुली जिप्सी और केण्टर में सवार होकर देशी-विदेशी सैलानी प्रतिदिनि वन भ्रमण कर बाघों सहित अन्य वन्यजीवों की स्वच्छंद अठखेलियां देख गौरवांवित होते हैं.
26 फरवरी को सुबह की पारी में जोन 6 में वन भ्रमण के लिए गए सैलानियों के लिए यह दिन यादगार रहा. जोन 6 में सुबह की पारी में तालाब किनारे बाघिन लाडली टी-8 अपने शावकों के साथ घेंघा मस्ती करती नजर आई. इसी तरह जोन 6 में ही बाघिन नूर टी-39 और नर बाघ टी-101 संसर्ग करते सैलानियों को दिखाई दिए. वहीं, बाघ टी-58 जोन में विचरण करता दिखाई दिया. एक साथ एक ही जोन में दो बाघ, दो बाघिन और तीन शावकों को देख सैलानी गदगद हो गए.