सवाईमाधोपुर.रणथम्भौर नेशनल पार्क में अब रविवार को भी पर्यटन गतिविधियां होंगी (tourist activities in Ranthambore). इस संबंध में उप वन संरक्षक (पर्यटन) संदीप कुमार ने आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के बाद टूरिस्ट काफी खुश नजर आ रहे हैं.
Ranthambore National Park में रविवार को भी होंगी पर्यटन गतिविधियां - Rajasthan hindi news
रणथंभौर नेशनल पार्क घूमने वालों के लिए अच्छी खबर है. टूरिस्ट अब संडे को भी रणथंभौर में घूम पाएंगे. गृह विभाग ने रविवार को भी पर्यटन गतिविधियां चालू रखने का आदेश जारी किया है (Ranthambore will open on Sunday).
उप वन संरक्षक पर्यटन ने आदेशों में बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 12 जनवरी से रणथंभौर में रविवार को पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा दी थी. अब गृह विभाग के आदेश अनुसार रणथंभौर नेशनल पार्क में रविवार को भी पर्यटन गतिविधियां होंगी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने प्रत्येक रविवार को जन अनुशासन कर्फ्यू लागू किया है. इसकी अनुपालना में आगामी आदेशों तक रणथम्भौर नेशनल पार्क में 12 जनवरी को आदेश जारी कर प्रत्येक रविवार को पर्यटन सम्बन्धी गतिविधियां बंद की गई थी. अब गृह विभाग के आदेश अनुसार रणथंभौर नेशनल पार्क में रविवार को भी पर्यटन गतिविधियां होंगी.