राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रणथम्भौर नेशनल पार्क में पर्यटन गतिविधियां शुरू, पर्यटकों के आने से लौटी रौनक - Ranthambore Tiger Project

सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर नेशनल पार्क में पर्यटन गतिविधियां फिर से शुरु हो गई हैं. पार्क खुलने के बाद पर्यटकों का आना भी शुरू हो गया है.

रणथम्भौर नेशनल पार्क,  पर्यटन,Ranthambore National Park , Tourism , Forest
रणथम्भौर नेशनल पार्क खुला

By

Published : Jun 25, 2021, 10:37 PM IST

सवाईमाधोपुर. राज्य सरकार के आदेशों के बाद रणथम्भौर नेशनल पार्क में पर्यटन की गतिविधियां फिर से शुरु हो गई हैं. राज्य सरकार के आदेश के बाद रणथम्भौर बाघ परियोजना के मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव एवं क्षेत्र निदेशक टी.सी. वर्मा ने शुक्रवार को कुछ शर्तों के साथ रणथम्भौर में पर्यटन गतिविधियां शुरु करने के आदेश जारी किए हैं. इसके चलते जंगल खुलने के पहले दिन ही शाम की पाली में तीन जिप्सी व एक कैण्टर में पर्यटकों ने वन भ्रमण कर वन्यजीवों की अठखेलियां देखीं.

चालक एवं गाइड के अलावा जिप्सी में चार एवं कैन्टर में दस पर्यटक ही होंगे अनुमत

रणथम्भौर बाघ परियोजना के मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव एवं क्षेत्र निदेशक वर्मा ने रणथम्भौर नेशनल पार्क खोलने के कार्यालय आदेशों में बताया कि सभी पर्यटकों, वाहन चालकों, नेचर गाइड एवं ईडीसी गाइडों द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन की पालना की जाएगी. पार्क भ्रमण के लिए प्रथम पारी का समय प्रात: 8 से 9.30 बजे तक एवं सायंकालीन पारी का समय दोपहर 1.15 बजे से शाम 4.45 बजे तक रहेगा. पर्यटक वाहन जिप्सी में चालक एवं गाइड के अतिरिक्त चार पर्यटक एवं कैन्टर में दस पर्यटक ही अनुमत होंगे. सभी प्रकार के शुल्क इन्हीं पर्यटकों से लिए जाएंगे.

पढ़ें:राजस्थान में वन विभाग के सभी पर्यटन स्थल अनलॉक, फिर नजर आई सैलानियों में रौनक

पर्यटन के लिए ऑनलाइन टिकट व्यवस्था होने तक ऑफ लाइन टिकट शिल्पग्राम बुकिंग विण्डो से जारी किए जाएंगे. राज्य सरकार की ओर से जारी वीकेन्ड कर्फ्यू के दौरान रविवार को पार्क पर्यटन के लिए बंद रहेगा. पर्यटन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनना अनिवार्य होगा. निर्देशों की पालना नहीं करने पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पार्क खुलने के पहले दिन ही आए पर्यटक

राज्य सरकार के आदेशों के बाद रणथम्भौर बाघ परियोजना के मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव एवं क्षेत्र निदेशक की ओऱ से रणथम्भौर में पर्यटन गतिविधियां शुरू करने के आदेश जारी करने के बाद पार्क खुलने के पहले दिन शुक्रवार को शाम की पारी में जोन नम्बर तीन व चार में तीन जिप्सी व एक केण्टर में सवार होकर पर्यटक वन भ्रमण के लिए गए. इस दौरान पर्यटकों ने सिंहद्वार पर बाघ टी-120, बाघिन ऐरोहेड तथा राजबाग में बाघिन रिद्धि को स्वच्छंद विचरण करते हुए देखा. साथ ही बाघ एवं बाघिनों तथा अन्य वन्यजीवों की अठखेलियों को अपने कैमरों में कैद किया.

पढ़ें:बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने फैमिली संग झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ

शनिवार को 20 सीट एडवांस बुक

एसीएफ पर्यटन सुमित बंसल के अनुसार तीस सीट जिप्सी की एडवांस बुकिंग है. एक जिप्सी तीन नम्बर जोन के लिए तथा तीन जिप्सी दो नम्बर जोन के लिए बुक है. जबकि ऑफ लाइन बुकिंग शनिवार को तुरंत होगी. फिलहाल ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो रही है. ऐसे में पर्यटकों को एडवांस बुकिंग एवं ऑफ लाइन बुकिंग का सहारा लेना पड़ रहा है.
इनका कहना है कि रणथम्भौर नेशनल पार्क में पर्यटन गतिविधियां शुरु होने के सीसीएफ के आदेशों के बाद शुक्रवार को शाम की पाली में तीन जिप्सी व एक कैण्टर में सवार होकर पर्यटकों ने जोन तीन व चार में भ्रमण किया है. शनिवार को पार्क भ्रमण के लिए 20 सीट जिप्सी की एडवांस बुकिंग है. ऑफ लाइन बुकिंग तुरंत की जाएगी. फिलहाल ऑनलाइन बुकिंग बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details