सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में स्थित रणथंभौर फोर्ट के गणेश मंदिर मार्ग में बाघिन टी 84 रानी के मूवमेंट के चलते गणेश मंदिर दर्शन के जाने वाले दर्शनार्थियों के राह को बदलना पड़ा. बता दें कि रणथम्भौर फोर्ट में विचरण करने वाली यह बाघिन रिद्धि सिद्धि की मां है.
उपवन संरक्षक मोहित गुप्ता ने जानकारी दी कि बाघिन टी 84 एरोहेड ने पिछले दिनों रणथंभौर फोर्ट के गणेश मंदिर जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाले पार्क में शिकार किया था. जिसके कारण बाघिन टी 84 का वहां मूवमेंट बना हुआ था. इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी लगातार बाघिन की मॉनिटरिंग करवा रहे थे. उपवन संरक्षक ने कहा कि आज गणेश चतुर्थी होने के कारण यहां सैकड़ों की तादाद में दर्शनार्थी आते हैं. बाघिन के मूवमेंट के चलते वहां सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए.