सवाई माधोपुर. बाघिन टी-107 सुल्ताना अपने शावक की मौत के बाद अकेली त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर घूमती हुई दिखाई दी (Tigress T107 seen walking alone on road to the fort). यहां बाघिन को देखकर पर्यटक और श्रद्धालु रोमांचित हो उठे. हालांकि, बाघिन के अकेली नजर आने और दूसरा शावक दिखाई देने से वन विभाग की चिंताएं बढ़ गईं.
वनकर्मी ने बाघिन को दूरबीन से देखा था : बाघिन टी-107 सुल्ताना रणथंभौर में 6 जून को मिश्र दर्रा गेट के पास एक वनकर्मी ने बाघिन टी-107 सुल्ताना को शावकों के साथ दूरबीन से देखा था. इसके बाद वन विभाग ने त्रिनेत्र गणेश दर्शनार्थ आने-जाने वाले पैदल और बाइकों सवार श्रद्धालुओं पर रोक लगा दी थी. विभाग ने उनके लिए केंटर का इंतजाम किया था. इसके एक सप्ताह बाद बाघिन टी 107 सुल्ताना को फिर अपने बच्चों के साथ देखा गया. मिश्र दर्रा गेट से सुल्ताना अपने दो शावकों को यहां से शिफ्ट करती हुई दिखाई दी.