राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Good News: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघिन टी-107 शावक के साथ आई नजर - बाघिन एक शावक के साथ ट्रैप

रणथंभौर टाइगर रिजर्व से खुशखबरी आई है. बाघिन टी-107 ने शावकों को जन्म दिया है. वन विभाग के कैमरों में बाघिन एक शावक के साथ ट्रैप हुई है.

Tigress T107 gave birth to cubs in Ranthambore
Good News: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघिन टी-107 शावक के साथ आई नजर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2023, 4:06 PM IST

सवाईमाधोपुर. रणथंभौर टाइगर रिजर्व से शुक्रवार को एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. रणथंभोर नेशनल पार्क में बाघिन टी-107 एक शावक के साथ नेशनल पार्क में लगे वन विभाग के कैमरे में ट्रैप हुई. बाघिन टी-107 के शावक के साथ ट्रैप होने की सूचना से वन्य प्रेमियों में खुशी की लहर देखी गई. वहीं वन विभाग के अधिकारी भी बाघिन की बराबर मॉनिटरिंग करवा रहे हैं.

डीएफओ मोहित गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को रणथंभौर टाइगर रिजर्व में विचरण कर रही मादा बाघिन टी-107 के शावकों को जन्म देने की संभावना को देखते हुए नियमित ट्रैकिंग में मॉनिटरिंग की जा रही थी. वहीं आज बाघिन टी-107 नेशनल पार्क में लगे कैमरे में अपने एक शावक के साथ ट्रैप हुई. बाघिन के शावकों को जन्म देने की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा फील्ड स्टाफ को कड़ी सुरक्षा एवं मॉनिटरिंग व ट्रैकिंग के लिए निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें:Good News: बाघिन टी-117 ने तीन शावकों को दिया जन्म, वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर

डीएफ मोहित गुप्ता ने बताया कि फिलहाल बाघिन अपने एक शावक के साथ ही कैमरे में ट्रैप हो पाई है. डीएफओ ने बताया कि मादा बाघिन टी-107, टी 39 की बेटी है. जिसकी उम्र लगभग 7 वर्ष है. बाघिन टी-107 ने नेशनल पार्क में तीसरी बार शावकों को जन्म दिया है. डीएफओ मोहित गुप्ता ने बताया कि बाघिन टी-107 के शावकों को जन्म देने के बाद वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा फील्ड स्टाफ को कड़ी सुरक्षा और मॉनिटरिंग करने के कार्य निर्देश दिए हैं.

पढ़ें:Ranthambore Tiger Reserve : शावकों संग कुछ इस तरह नजर आई बाघिन टी-39 नूर...

उन्होंने कहा कि बाघिन और शावकों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग की टीम लगातार मॉनीटरिंग कर रही है. डीएफओ ने कहा कि बाघिन टी-107 ने कितने शावकों को जन्म दिया है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं किया जा सका है. फिलहाल बाघिन टी-107 अपने एक शावक के साथ कैमरे में ट्रैप हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details