राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Ranthambore National Park: रणथंभौर नेशनल पार्क से आई खुशखबरी, बाघिन T-99 ने दिया शावक को जन्म - rajasthan news update

रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) से खुशखबरी आई है. बाघिन (Tigress T-99 gave birth to a cub) ने एक शावक को जन्म दिया है. बाघिन की तस्वीरें नन्हे शावक के साथ ट्रैप हुई है. बाघिन के मां बनने से वन्यजीव प्रेमियों व वन विभाग में खुशी की लहर है. वहीं जोन दस में ही तीन नन्हे शावकों के साथ एक बाघिन की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वनाधिकारी बाघिन की पहचान के प्रयास कर रहे हैं.

Tigress T-99 gave birth to a cub
रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन T-99 ने दिया शावक को जन्म

By

Published : Dec 25, 2021, 9:32 PM IST

सवाईमाधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है. हाल ही में बाघिन टी-99 (Tigress T-99 gave birth to a cub) ने शावक को जन्म दिया है. जोन नंबर दस में लगे कैमरों में बाघिन T-99 एक शावक के साथ नजर आई है.बाघिन के मां बनने से वन्यजीव प्रेमियों व वन विभाग में खुशी की लहर है. वनाधिकारियों ने बाघिन की सुरक्षा को लेकर ट्रेकिंग बढ़ा दी है.

वहीं जोन दस में ही तीन नन्हें शावकों के साथ एक बाघिन की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वनाधिकारी बाघिन की पहचान के प्रयास कर रहे हैं. रणथंभौर नेशनल पार्क के उप वन संरक्षक महेंद्र शर्मा ने बताया कि बाघिन टी-99 जोन दस में हलोंदा क्षेत्र में एक शावक के साथ कैमरे में कैद हुई है. बाघिन टी-99 बाघिन टी-60 की युवा बेटी है. बाघिन का यह पहला लिटर है, जिसमें एक शावक को जन्म दिया है. बाघिन की उम्र लगभग 6 साल है.

पढ़ें. रणथंभौर नेशनल पार्क में 3 शावकों के साथ दिखाई दी बाघिन

बाघिन हलोंदा क्षेत्र में नर बाघ टी-108 के साथ जोड़ा बनाकर रह रही थी. बाघिन के शावक के साथ दिखाई देने से रणथंभौर में बाघों का कुनबा बढ़कर 75 हो गया है. रणथम्भौर में 20 नर बाघ, 30 मादा बाघिन तथा 25 सब एडल्ड और कब्ज हो गए हैं. बाघिन और शावक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गश्त कर लगातार बाघिन और शावक पर नजर रखी जा रही है.

तीन शावकों के साथ बाघिन का वीडियो वायरल

रणथंभौर नेशनल पार्क बाघों की अठखेलियों को लेकर पर्यटकों की पसंदीदा जगह है. शुक्रवार रात सड़क के बीच बाघिन तीन शावकों के साथ विचरण करती हुई देखी गई. राहगिरों ने बाघिन सहित नन्हें शावकों का वीडियो भी बनाया, जो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर दस का बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details