सवाईमाधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है. हाल ही में बाघिन टी-99 (Tigress T-99 gave birth to a cub) ने शावक को जन्म दिया है. जोन नंबर दस में लगे कैमरों में बाघिन T-99 एक शावक के साथ नजर आई है.बाघिन के मां बनने से वन्यजीव प्रेमियों व वन विभाग में खुशी की लहर है. वनाधिकारियों ने बाघिन की सुरक्षा को लेकर ट्रेकिंग बढ़ा दी है.
वहीं जोन दस में ही तीन नन्हें शावकों के साथ एक बाघिन की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वनाधिकारी बाघिन की पहचान के प्रयास कर रहे हैं. रणथंभौर नेशनल पार्क के उप वन संरक्षक महेंद्र शर्मा ने बताया कि बाघिन टी-99 जोन दस में हलोंदा क्षेत्र में एक शावक के साथ कैमरे में कैद हुई है. बाघिन टी-99 बाघिन टी-60 की युवा बेटी है. बाघिन का यह पहला लिटर है, जिसमें एक शावक को जन्म दिया है. बाघिन की उम्र लगभग 6 साल है.
पढ़ें. रणथंभौर नेशनल पार्क में 3 शावकों के साथ दिखाई दी बाघिन