राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाघिन ऐरोहेड ने बाघ टी-101 के साथ बनाया जोड़ा, जोड़े को वन्यजीव प्रेमियों ने कैमरे में किया कैद - Tigress T 84 and Tiger T 101 seen together

रणथंभौर में बाघिन टी-84 ने बाघ टी-101 के साथ अपना जोड़ा बनाया है. दोनों को एक साथ जोन 2 में विचरण करते देखा गया (Tigress T 84 seen with Tiger T 101) है. वन्यजीव प्रेमियों को उम्मीद है कि आगामी दिनों में बा​घिन टी-84 की तरफ से खुशखबरी आ सकती है.

Tigress T 84 seen with Tiger T 101
बाघिन ऐरोहेड ने बाघ टी-101 के साथ बनाया जोड़ा

By

Published : Mar 24, 2022, 3:58 PM IST

सवाई माधोपुर. रणथंभौर में ऐरोहेड के नाम से विख्यात बाघिन टी-84 ने एक बार फिर जोड़ा बनाया है. बाघिन ऐरोहेड बुधवार को नर बाघ टी-101 के साथ विचरण करते नजर आई है. वन्यजीव प्रेमियों ने दोनों को एकसाथ कैमरे में कैद किया (Tigress T 84 and Tiger T 101 seen together) है.

बाघिन ऐरोहेड जोन तीन में विचरण कर रही थी, लेकिन उसकी बेटी रिद्धि व सिद्धि ने बड़ा होने के बाद जोन तीन से खदेड़ दिया. ऐसे में बाघिन अब जोन दो के नालघाटी वन क्षेत्र में जोड़ा बनाकर बाघ टी-101 के साथ घूमते दिखाई दी है. बाघ टी-101 व बाघिन टी-84 ऐरोहेड की अठखेलियों को पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद किया है. वन्यजीव प्रेमी संभावना जता रहे हैं कि आगामी दिनों में जल्द ही रणथम्भौर में बाघिन ऐरोहेड से खुशखबरी मिल सकती है. बेटियों द्वारा जोन तीन से खदेड़े जाने के बाद बाघिन ने जोन दो को अपना विचरण क्षेत्र बनाया.

पढ़ें:Tigress Seen with Cubs : रणथम्भौर से आई दोहरी खुशी, बाघिन टी-79 दो शावकों के साथ आई नजर, बाघों की संख्या बढ़कर हुई 77

ABOUT THE AUTHOR

...view details